जामताड़ा. जिले भर में होली का पर्व दो दिनों तक शुक्रवार व शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. होली में शामिल डीजे की धुन पर युवा थिरकते दिखाई दिए. जमकर रंग और गुलाल उड़ाया. एक- दूसरे से गले लगकर होली की बधाई दी. शहर में पूरा माहौल होलियाना मूड में दिखाई दिया. गुरूवार रात होलिका दहन किया गया. इसके बाद शुक्रवार को लोगों ने घरों में भी पूजा की. लोगों ने अपने बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. एक -दूसरे के घर पहुंचकर गले मिलते हुए अबीर गुलाल लगाया और होली की बधाई दी. यहां घरों में गुझिया और पकवान आदि से मेहमानों का स्वागत किया गया. इधर सुबह से ही बच्चाें की टोलियां हाथों में रंग और पिचकारियां लेकर गली मोहल्ले में निकल पड़ीं. सुबह आठ बजे के बाद जगह- जगह रंगों की बौछार होने लगी. फिजा में अबीर गुलाल उड़ने लगा. युवाओं ने भी जमकर धमाल मचाया. पहले से ही गली मोहल्लों में डीजे की व्यवस्था की गई थी. युवा डीजे पर होली के गीतों पर जमकर थिरके. यहां छोटी -छोटी बच्चियों के साथ युवतियों ने भी जमकर मस्ती की. जामताड़ा शहर के बाजार रोड एरिया 6 में युवाओं ने जमकर आतिशबाजी किया. पूरे दिन होली के रंगों में सराबोर रहा. एरिया 6 के आकाश साव ने बताया कि होली को लेकर सभी मित्रों के साथ जमकर होली खेला गया. वहीं शहर के दुमका रोड, कोर्ट रोड, नामुपाड़ा, सर्खेलडीह, गायछांद सहित अन्य स्थानों में जमकर होली खेला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है