निकेश सिन्हा, नारायणपुर. रूपडीह पंचायत अंतर्गत डुमरडीहा गांव के आदिवासी किसान ननकू हांसदा ने यह चरितार्थ कर दिखाया है कि सही दिशा में मेहनत कर कैसे स्वावलंबी बना जा सकता है. ननकु हांसदा ने बताया कि कोरोना काल से पहले वह दैनिक मजदूरी करता था. खेतों में मिट्टी कटाई का काम करता था. मनरेगा मजदूरी से घर का पालन पोषण कर रहा था. लेकिन कोरोना काल में यह काम जब ठप हो गया तो घर के समक्ष आर्थिक तंगी उत्पन्न हो गयी. जब कोई रास्ता नहीं सूझा तो एकाएक मन में ख्याल आया कि जोरिया के समीप वर्षों से बेकार पड़ी भूमि को क्यों ना उपजाऊ बनाकर उसमें सब्जी की खेती की जाए. फिर क्या था, खुद कुदाली उठाकर जमीन में खुदाई का काम शुरू कर दिया. कई महीनों की मेहनत के बाद आखिरकार जमीन खुदाई का काम पूरा हुआ. मिट्टी उलट-पलट हो गयी. शुरुआती दौर में उसमें थोड़ी-बहुत सब्जी की खेती शुरू की. उसकाे स्थानीय बाजार में जाकर बेचने लगा. धीरे-धीरे उससे पूंजी बढ़ी और अधिक मेहनत करने लगा. घर के सभी सदस्य इसमें सहयोग करने लगे. काम तो चुनौतीपूर्ण था. लोग देखकर हंसते थे कि इस पथरीली जमीन की खुदाई कर यह क्या करने वाला है, लेकिन हमने कभी हिम्मत नहीं हारी और अपनी 2 एकड़ से अधिक जमीन को उपजाऊ बनाने के लिए निरंतर काम करते रहे. लगभग दो वर्षों की मेहनत के बाद यह जमीन पूर्ण रूप से उपजाऊ बनी. आज इस जमीन पर झींगा, करेला, भिंडी, कद्दू, कोहड़ा और मकई की खेती हो रही है. स्थानीय बाजार के अलावा मधुपुर, जामताड़ा और धनबाद तक हमारी सब्जी पहुंचती है. बाहर के व्यापारी खेत में आकर हमारी सब्जी को ले जाते हैं. अभी तरबूज और खरबूज भी हुआ है. इसकी मिठास से मन गदगद हो जाता है. अच्छी आमदनी भी हो रही है, लेकिन अब सिंचाई की समस्या परेशान कर रही है. जोरिया का पानी गर्मी में धीरे-धीरे सूखता जा रहा है. अगर सिंचाई का उत्तम साधन होता तो मैं 12 महीने फसल उगाता. कृषि विभाग से अगर मदद मिल जाती तो बहुत सहूलियत होती. क्या कहते हैं बीडीओ : ननकू हांसदा की मेहनत तारीफ के काबिल है. लोगों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. मेरा पूर्ण प्रयास होगा कि इनकी मदद हो. इनकी फसलों की सिचाई के लिए उत्तम व्यवस्था के लिए पहल की जाएगी. बहुत जल्द मदद मिलेगी. कृषि विभाग द्वारा किसानों को दिये जा रहे लाभ से इन्हें आच्छादित किया जाएगा. – मुरली यादव, बीडीओ, नारायणपुर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है