कुंडहित. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा ने सेवा पखवारा का आयोजन किया. इस अवसर पर भाजपा के नेता माधव चंद्र महतो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों के बीच फल का वितरण किया. श्री महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को पार्टी ने सेवा पखवारा मनाने का निर्णय लिया है. यह कार्यक्रम 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलेगा. मौके पर मंडल अध्यक्ष वरुण मंडल, गया प्रसाद मंडल, ननी गोपाल गोराई, कुंदन गोस्वामी, पूर्णचंद्र नमंडल रवि बाद्यकर, देबू चक्रवर्ती आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

