19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के पूर्व मंत्री रणधीर कुमार सिंह पर प्राथमिकी दर्ज, महिला को दी है धमकी

Randhir Singh: झारखंड के पूर्व मंत्री सह सारठ विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रणधीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है. उन पर एक महिला ने धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है.

जामताड़ा : झारखंड के पूर्व मंत्री सह सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. पूर्व विधायक स्व. विष्णु प्रसाद भैया की धर्मपत्नी चमेली देवी की शिकायत पर ये कार्रवाई हुई है. शिकायतकर्ता चमेली देवी ने आवेदन में लिखा है कि वह झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए विभिन्न विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रही हैं. इसी दौरान विगत सप्ताह सारठ विधानसभा से झामुमो उम्मीदवार उदय शंकर सिंह के प्रचार के लिए सारठ विधानसभा के मोहनपुर पंचायत के विभिन्न गांव के दौरे पर गई थीं.

शिकायतकर्ता का आरोप- विधायक ने अंजाम भुगतने की दी धमकी

चमेली देवी ने लिखा है कि वहां से लौटने पर उनके एक परिचित रामचंद्र मंडल ने 5 नवंबर को रात 9:04 बजे फोन किया. उन्होंने मुझे बताया कि विधायक रणधीर सिंह मुझसे बात करना चाहते हैं. इसके बाद रणधीर सिंह ने मुझे न सिर्फ सारठ में झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने से रोका. उन्होंने मुझे धमकी देते हुए अभद्र तरीके से बात की. बात ना मानने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है.

Also Read: सरना कोड को मिलेगी मान्यता, सीजीएल परीक्षा होगी रद्द, झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले आजसू का वादा

चमेली देवी ने लगायी सुरक्षा की गुहार

चमेली देवी का कहना है कि वे अपने पति पूर्व विधायक विष्णु भैया के निधन के बाद अकेले रहती हैं. उनका पूरा परिवार रांची में रहता है. भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह एक बाहुबली विधायक हैं. इस प्रकार की धमकी से पूरा परिवार भयभीत है. उन्होंने अप्रिय घटना की आशंका जाहिर करते हुए प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगायी है उनका कहना है कि उसे और उसके परिवार को जान का खतरा है. इस संबंध में जामताड़ा थाना कांड संख्या 216/2024 में मामला दर्ज कर लिया गया है.

Also Read: IT की बड़ी कार्रवाई, झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले CM के सलाहकार और JMM नेता के ठिकानों पर छापा

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel