नारायणपुर. जिले में आगामी खरीफ वर्ष 2025-26 के लिए धान अधिप्राप्ति को पारदर्शी बनाने को लेकर तैयारी तेज कर दी है. इस संबंध में उपायुक्त कार्यालय से सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, सभी बीडीओ व सीओ को पत्र जारी किये गये हैं. निर्देश में कहा गया कि धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों का पंजीकरण, सत्यापन सहित पोर्टल पर अद्यतन विवरण सुनिश्चित की जाय. वर्ष 2024-25 में धान अधिप्राप्ति के लिए पंजीकृत किसानों की संख्या 86240 थी, जिनमें से कई किसानों का सत्यापन अभी भी लंबित है. इस बार प्रशासन का जोर यह है कि कोई भी पात्र किसान वंचित न रह जाय. वर्तमान वर्ष में जिले के मुख्यमंत्री पोर्टल पर कुल 5432 किसानों का पंजीकरण दर्शाया गया है, जिन्हें 2025-26 के लिए धान अधिप्राप्ति में शामिल करना है. सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंजीकरण तथा सत्यापन कार्य में तेजी लाते हुए सूचीबद्ध किसानों के दस्तावेजों की जांच कर उन्हें समय पर पोर्टल पर अपडेट किया जाए. किसानों को अधिप्राप्ति का लाभ देने के लिए विभागीय समन्वय मजबूत करें. सभी प्रखंड व पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर किसानों को प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

