13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों को दी गयी दैनिक उपयोग की सामग्री

जामताड़ा. भाजपा महिला मोर्चा ने प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार मंगलवार को जामताड़ा वृद्ध आश्रम में सेवा कार्यक्रम चलाया.

संवाददाता, जामताड़ा. भाजपा महिला मोर्चा ने प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार मंगलवार को जामताड़ा वृद्ध आश्रम में सेवा कार्यक्रम चलाया. इसका नेतृत्व भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पा सोरेन ने किया. कार्यक्रम में महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष बबीता झा, भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा मौजूद रहे. महिला मोर्चा की टीम ने वृद्ध आश्रम पहुंचकर वहां रह रहे बुजुर्गों से आत्मीय मुलाकात की. उनकी आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली. इस अवसर पर बुजुर्गों के बीच दैनिक उपयोग की सामग्री वितरित की गयी. प्रदेश उपाध्यक्ष बबीता झा ने वृद्ध आश्रम की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त की. कहा कि समाज के लिए जीवन भर योगदान देने वाले बुजुर्गों की उपेक्षा किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है. कहा कि सेवा और संवेदना भाजपा की मूल भावना है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल कार्यक्रम करना नहीं, बल्कि बुजुर्गों के दर्द और जरूरतों को समझना है. वहीं भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि बुजुर्ग समाज की अमूल्य धरोहर हैं. कहा कि वृद्धजनों की देखभाल केवल सरकार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है. मौके पर जिला मंत्री संजू देवी, मीनू देवी, नियति सिन्हा, सीता मुनि हांसदा, समाजसेवी काजू शर्मा, बीडी सोरेन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel