प्रतिनिधि, जामताड़ा. मिहिजाम के कानगोई में डॉ नागेंद्र सिन्हा विद्यालय के संस्थापक डॉ नागेन्द्र सिन्हा की तृतीय पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में मनायी गयी. इस अवसर पर विद्यालय के सचिव नंदलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, अध्यक्ष विद्या सागर, ट्रस्ट की महिला सदस्य साधना देवी, प्राचार्या चंदा मिश्रा, उप प्राचार्या सीमा राऊत ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. नंदलाल शर्मा ने कहा कि डॉ नागेन्द्र सिन्हा ने डीवी बॉयज स्कूल, चित्तरंजन में एक शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दी थी. वर्ष 2018 में सेवानिवृत्ति के बाद भी उनके कदम शिक्षा का अलख जगाने के लिए कभी नहीं रुके. डॉ नागेन्द्र सिन्हा ने अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर आधारित पुस्तक कालापानी के शहीद, गदर पार्टी के शहीद, अगस्त क्रांति के शहीद, 26/11 के बलिदानी सहित 18 पुस्तकें लिखी. वे अविवाहित रहे. सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने अपनी गाढी कमाई मिहिजाम में डॉ नागेन्द्र सिन्हा विद्यालय की स्थापना में खर्च किया. महिला सशक्तिकरण के लिए विद्यालय का संपूर्ण संचालन महिलाओं को सौंप कर झारखंड के लिए मिसाल कायम किया. प्राचार्या चंदा मिश्रा, वरीय अध्यापिका बबीता कुमारी ने भी उनके जीवन पर प्रकाश डाला. वहीं स्मरण सभा में 1 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके बबीता कुमारी, नीतू ठाकुर, अंकिता बर्मन, अनिता कुमारी, निकिता वर्मा, सुप्रिया कुमारी, सीमा कुमारी, अंशु कुमारी, तारा कुमारी, निकिता कुमारी, श्वेता वर्मा आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

