19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा देवलेश्वर मंदिर परिसर में उमड़े श्रद्धालु

चड़क पूजा के अवसर पर देवलेश्वर मंदिर में शिवभक्तों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.

प्रतिनिधि, नाला: चड़क पूजा के अवसर पर देवलेश्वर मंदिर में शिवभक्तों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. सर्वप्रथम पुजारी द्वारा बाबा बानेश्वर की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. श्रद्धालुओं ने भगवान शिव शंकर और माता पार्वती का जलाभिषेक कर पूजा की और श्रद्धापूर्वक माथा टेका. भोक्ता (व्रती) नियम, निष्ठा और ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए निर्जला उपवास में रहकर दिनभर शिव आराधना में लीन रहे. इस दौरान शिवभक्तों ने “हर-हर महादेव “, “जय बाबा देवलेश्वर हे ” जैसे धार्मिक नारों का जयघोष किया. जानकारी के अनुसार, देर रात भक्त गाजोन उत्सव में भाग लेंगे. इस उत्सव में भक्त भगवान शिव के प्रति अपनी अटूट आस्था व्यक्त करते हुए रातभर हैरतअंगेज करतब प्रस्तुत करेंगे, जैसे पेट में सुई चुभाकर धागा निकालते हुए नृत्य करना, कांटों पर नंगे पांव चलना आदि. इन अद्भुत दृश्यों को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर हजारों महिला श्रद्धालुओं ने घी के दीप जलाकर रात्रि जागरण किया. महिला एवं पुरुष श्रद्धालु बाबा देवलेश्वर के दरबार में श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा-अर्चना कर आगामी बांग्ला नववर्ष के मंगलमय होने की प्रार्थना कर रहे हैं. चड़क उत्सव के अंतर्गत एक मेले का भी आयोजन किया गया है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन और आयोजन समिति के सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel