जामताड़ा. अभाविप के नगर मंत्री प्रकाश यादव के नेतृत्व में मंगलवार को जामताड़ा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ काकोली गोराई को मांग पत्र सौंपा. पत्र में सत्र 2024-28 अंडर ग्रैजुएट सेमेस्टर-1 की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाने की मांग की है. नगर मंत्री प्रकाश यादव ने कहा कि जामताड़ा जिला काफी पिछड़ा हुआ जिला है. यहां पर बहुत गरीब छात्र छात्राएं विभिन्न समस्याओं का सामना करते हुए पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं विश्वविद्यालय की ओर से 16 अप्रैल से विलंब शुल्क प्रारंभ किया गया है. यहां के छात्र-छात्राएं यह शुल्क देने में सक्षम नहीं है. मौके पर आशा मुर्मू, शाहीन परवीन, विक्रम टुडू, अजय कुमार मंडल, अमित भंडारी, ज्योति बाउरी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

