23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएवी के विद्यार्थियों को मिला अग्निशमन का प्रशिक्षण

जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में जिला अग्निशमन विभाग की ओर से विद्यार्थियों को अग्निशमन का प्रशिक्षण दिया गया.

जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में जिला अग्निशमन विभाग की ओर से विद्यार्थियों को अग्निशमन का प्रशिक्षण दिया गया. मौक पर प्रशिक्षक अग्निशामालय पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह, प्रधान अग्निक चालक कमलेश कुमार सिंह एवं अग्निक चालक विजय उरांव उपस्थित थे. पदाधिकारियों ने ज्वलनशील पदार्थों की पहचान, विपत्ति की स्थिति में बचाव, पदार्थों के रखरखाव एवं आग लग जाने पर किए जाने वाले उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और प्रयोग करके विद्यार्थियों को दिखाया. उन्होंने कहा कि कारखानों में उपकरणों के रखरखाव के उच्च मानकों का अनुपालन होना चाहिए. कूड़ेदान ढका हो एवं उसकी नियमित सफाई होनी चाहिए. ज्वलनशील सामग्री को अग्निस्रोत से दूर रखें. निकास द्वार बड़े एवं मुक्त होने चाहिए. प्रतिक्रियाशील रसायनों को अलग-अलग रखना चाहिए. तेल या गैस रिसाव को तुरंत रोकना एवं फैली सामग्री को तुरंत हटाना चाहिए. वहीं प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने विद्यार्थियों को समझाया कि यह प्रशिक्षण मानवीय सुरक्षा के लिए बहुत कारगर है. आजकल आग लगने की घटनाएँ बहुत अधिक हो रही हैं. इनसे बचने के लिए सावधानी बहुत जरूरी है. मौके पर विद्यालय के शारीरिक प्रशिक्षक अभिषेक कुमार दुबे, तपन कुमार यादव, शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel