प्रतिनिधि, नाला. जिले के प्रसिद्ध शिवालय देवलेश्वर मंदिर के अलावा मोहजोड़ी, पहाड़गोड़ा स्थित शिव मंदिर, नाला के कर्दमेश्वर मंदिर, महेशमुंडा स्थित शिव मंदिर में बांग्ला सावन की दूसरी सोमवार पर पूजा-अर्चना व जलाभिषेक के लिए महिला-पुरुष श्रद्धालु पहुंचे. मालूम हो कि यह बंगाल सीमा से सटे रहने के कारण बांग्ला पंचांग के अनुसार श्रावणी मेला उत्सव का आयोजन गया है. मौके पर श्रद्धालु एवं कांवरियों के जत्था पौ फटते ही बाबा के दरबार में जलाभिषेक के पहुंचे. मंदिर कमेटी की ओर श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए कतारबद्ध पूजा अर्चना की व्यवस्था की गई है. दिन बढ़ने के साथ साथ श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गई. मौके पर श्रद्धालुओं ने बाबा देवलेश्वर का जलाभिषेक के बाद मंदिर परिसर में स्थापित विभिन्न देव देवियों की पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी. श्रद्धालु महेशमुंडा स्थित अजय नदी से कांवर में जल भरकर मंदिर पहुंचे पहुंचकर बाबा देवलेश्वर को जलाभिषेक कर नमन किया. जानकारी हो कि जिले का प्रसिद्ध देवालय होने के कारण प्रत्येक वर्ष श्रावणी मेला के अवसर पर दूर दराज से काफी संख्या में श्रद्धालु बाबा देवलेश्वर का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचते हैं. सुबह से बारिश होने के बावजूद श्रद्धालुओं का आना जाना जारी रहा. मंदिर कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कतारबद्ध पूजा अर्चना की व्यवस्था की गयी है. वहीं महिनों व्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन का भी आयोजन किया गया है. प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकीदारों की तैनाती की गयी है. जलार्पण के लिए शिवालयों में उमड़ी भीड़ बिंदापाथर. बांग्ला सावन की दूसरी सोमवारी पर बोलबम एवं हर हर महादेव के जयकारे से वातावरण गुंजायमान हो उठा. बिंदापाथर थाना क्षेत्र के सभी शिवालयों में जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. अहले सुबह से ही बिंदापाथर स्थित शिव मंदिर के अलावा मंझलाडीह, श्रीपुर, गेड़िया, निलकंठपुर, बस्ती पालाजोरी में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए कांवरिया और साधारण पूजा यात्री की भीड़ जुटने लगी थी. बोलबम और हर हर महादेव के जयकारे से सभी शिवालय गुंजायमान हो उठा. महिला श्रद्धालुओं ने सोमवारी व्रत व उपवास रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

