16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामताड़ा में पैसे और फोन के लिए पत्नी ने पति की चाकू मारकर हत्या की

Crime News Jamtara: जामताड़ा जिले में एक पत्नी ने पैसे के लिए अपने पति की चाकू मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान बिहार निवासी के रूप में हुई है. वह कई साल से मिहिजाम में अपने परिवार के साथ रह रहा था. रविवार की रात को दोनों के बीच पैसे और फोन को लेकर कहा-सुनी हुई और पत्नी ने पति पर चाकू से हमला कर दिया. पति की मौत हो गयी.

Crime News Jamtara: झारखंड के जामताड़ा जिले में पत्नी ने विवाद के बाद अपने पति की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि जामताड़ा के मिहिजाम पुलिस सीमा के अंतर्गत मिहिजाम पाइपलाइन क्षेत्र में रविवार रात को यह घटना हुई थी. मृतक की पहचान बिहार के मूल निवासी महावीर यादव (40) के रूप में हुई है, जो कई वर्षों से अपने परिवार के साथ मिहिजाम में रह रहा था.

काजल देवी ने पति पर चाकू से किया हमला

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) विकास ने कहा कि यादव की रविवार रात उसकी पत्नी काजल देवी ने चाकू मारकर हत्या कर दी. काजल ने जब उससे पैसे और मोबाइल फोन मांगा, तो उनके बीच विवाद हो गया. इससे दोनों में झगड़ा हुआ और उसने चाकू से यादव पर वार कर दिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Crime News Jamtara: पुलिस ने दर्ज किया मामला

उन्होंने बताया कि यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटनास्थल से चाकू बरामद कर लिया गया है. मिहिजाम पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने पति की हत्या करने की आरोपी महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा (103) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें

रामगढ़ में बस-ट्रक की आमने-सामने टक्कर के बाद मचा कोहराम, 3 की मौत, 26 घायल

2.20 लाख कोयला कर्मचारियों के बोनस पर ग्रहण, कोर्ट ने बैठक पर लगायी रोक

चमकेगी झारखंड की किस्मत, IT हब बनेगी रांची, Google, TCS और Wipro जैसी कंपनियां देंगी लाखों युवाओं को रोजगार

रांची में बेखौफ अपराधी! गश्त कर रही पुलिस टीम पर की गोलीबारी, एक पुलिसकर्मी घायल

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel