12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिविल सर्जन व डॉक्टरों को किया गया है हाई अलर्ट : मंत्री

जामताड़ा. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है.

जामताड़ा. भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव और गोलीबारी के हालातों के बीच झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है. किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार है. कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष एडवाइजरी जल्द ही जारी की जायेगी. राज्य के सभी सिविल सर्जनों और डॉक्टरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. हर जिले के अस्पतालों को तैयार रहने का सख्त निर्देश दिया गया है. बताया कि आर्मी कैंप क्षेत्र में विशेष तैयारी की गयी है. वहाँ के अस्पतालों को अतिरिक्त बजट आवंटित किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की आपात चिकित्सा व्यवस्था में कोई बाधा न आए. सबसे महत्वपूर्ण निर्णय के तहत झारखंड के सभी सरकारी डॉक्टरों की छुट्टियाँ तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गयी है. सभी चिकित्सकों को अपने कार्यस्थलों पर उपलब्ध रहने का निर्देश दिया गया है. कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो झारखंड के डॉक्टर बॉर्डर इलाके में जाकर फ्रंटलाइन पर सेवाएं देने को तैयार हैं. मंत्री ने यह भी घोषणा की कि मैं खुद उन डॉक्टरों का नेतृत्व करूंगा और उन्हें इमरजेंसी क्षेत्र में लेकर जाऊंगा. हम किसी भी परिस्थिति से पीछे नहीं हटेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel