7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिस्तौल लेकर रिश्ते में भाभी को रंग लगाने पहुंचा युवक, ग्रामीणों ने पिस्तौल छीना

युवक भागने में रहा सफल, फतेहपुर थाना में युवक ऋषिकेश मंडल पर हुआ मामला दर्ज

फतेहपुर. थाना क्षेत्र के कालीपाथर गांव में शुक्रवार शाम को एक युवक ने अवैध हथियार के नोंक पर होली खेलने की कोशिश की. कमर में पिस्तौल लेकर वह अपने ही गांव के रिश्ते में लगने वाली भाभी को रंग लगाने के लिए पहुंचा. उनके इस व्यवहार को देखकर महिला ने जब मना किया तो युवक जबरन रंग लगाने पर उतारू हो गया. हो-हल्ला के बाद जैसे ही उस महिला का देवर पहुंचा तो पिस्तौल निकाल कर भयादोहन करते हुए कनपटी पर सटा दिया. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने समझदारी दिखाते हुए किसी तरह पिस्तौल को छीन लिया और फतेहपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस के आने से पहले उक्त बदमाश युवक फरार हो गया. पीड़ित महिला ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के अनुसार कालीपाथर गांव का ऋषिकेश मंडल अपने रिश्ते में लगने वाली भाभी को गलत तरीके से रंग लगाने की नीयत से घर पहुंचा था. इसके विरोध में महिला ने आवाज लगायी तो उनका देवर दयामय मंडल पहुंचा और उसे डांटने लगा. इतने में ही ऋषिकेश मंडल ने पिस्तौल निकाल कर कनपटी पर रख दिया. हल्ला-गुल्ला सुनते ही पड़ोसी वरुण मंडल पहुंचा और समझदारी दिखाते हुए पीछे से पिस्तौल छीन लिया. इतने में वहां कई लोग पहुंच गए. लोगों के पहुंचते ही ऋषिकेश मंडल वहां से भागने में सफल रहा. बाद में सूचना पाकर फतेहपुर थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता ने अवैध पिस्तौल को अपने कब्जे में लेकर पीड़ित महिला के बयान पर कांड संख्या 10/2025 धारा 115(2)/126(2)/74 बीएनएस और 25(1-बी)ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर फरार व्यक्ति की खोजबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel