28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखोटिया कंप्यूटर सेंटर में डॉ राधाकृष्णन की मनी जयंती

टॉवर चौक स्थित लखोटिया कंप्यूटर सेंटर में शिक्षक दिवस मनाया गया.

जामताड़ा. टॉवर चौक स्थित लखोटिया कंप्यूटर सेंटर में शिक्षक दिवस मनाया गया. इस दौरान सेंटर के निदेशक राजीव रंजन मुखर्जी, शिक्षक सुदाम मंडल, संजय महतो, निताय महतो, देवीलाल हेंब्रम ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. निदेशक ने बताया कि 05 सितंबर को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. शिक्षक वह दीपक हैं जो अंधेरों में भी राह दिखाते हैं. उनके स्नेह और ज्ञान की चमक से जीवन रौशन होता है. डॉ राधाकृष्णन ने अपना जीवन शिक्षा और देश के युवाओं के निर्माण में समर्पित कर दिया था. शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय है. मौके पर जगन्नाथ पंडित, जयंती मंडल सहित कई विद्यार्थी मौजूद थे. शिक्षक दिवस पर क्विज व भाषण प्रतियोगिता आयोजित कुंडहित. प्रखंड में सरकारी एवं गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में गुरुवार को शिक्षक दिवस मनाया गया. इस दौरान मॉडर्न पब्लिक स्कूल, सिंहवाहिनी प्लस टू विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, यूनिक कंप्यूटर सेंटर, आदर्श मध्य विद्यालय, संत माइकल एंग्लो विद्यालय आदि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन चित्र पर माल्यार्पण किया. शिक्षकों ने डॉ राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला. नृत्य, संगीत, खेल, भाषण, क्विज आदि का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. मौके पर मंतोष मंडल, प्रदीप मुर्मू, भजहरी मंडल, वार्डन चैताली दास, कंप्यूटर सेंटर के प्रधान शिक्षक मनोरंजन मंडल, मोहम्मद आजाद आदि शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें