जामताड़ा. भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती सोमवार को जिले भर में मनाई गयी. जामताड़ा कोर्ट मोड़ स्थित आंबेडकर चौक पर डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर डीसी कुमुद सहाय, डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज व एसडीओ अनंत कुमार ने माल्यार्पण किया. मौके पर डीसी ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर ने संविधान के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया. बाबा साहेब ने कमजोर और पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया. वह सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता थे. उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के जीवन मूल्यों एवं सिद्धांतों का न सिर्फ अध्ययन करें, बल्कि उनके जीवन आदर्शों का अनुसरण करके समतामूलक समाज निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दें. कहा कि समानता समाज में होनी चाहिए और यह शिक्षा से ही संभव है. बाबा साहेब के विचार हमेशा इंसान को समाज के प्रति प्रेरित करते हैं. हम सभी अपने समाज को जोड़ने का प्रयास अनवरत जारी रखें. मौके पर सीओ अविश्वर मुर्मू सहित अन्य थे. भाजपा कार्यकर्ता ने जयंती पर बाबा साहेब किया याद जामताड़ा. भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण के नेतृत्व में कोर्ट मोड़ में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता जिले भर में अलग-अलग क्षेत्र में बाबा साहब की जयंती मना रहे हैं, जहां-जहां भी बाबा साहब की प्रतिमा है. पूरा प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में 13 से 25 अप्रैल तक आंबेडकर सम्मान अभियान भाजपा चलायेगी. कहा बाबा साहब ने जो संविधान दिया, उस संविधान के कारण हम सब भारत को आगे बढ़ा रहे हैं. मौके पर जिला महामंत्री मितेश शाह, भाजपा नेता सुनील हांसदा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुणाल सिंह, आभा आर्या, प्रदीप राउत, प्रवीण आंनद मिश्रा, रंजीत राणा, जीत दुबे, नरेश बर्मन आदि थे. बोदमा में भाजपाइयों ने बाबा साहेब को किया नमन मिहिजाम. भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे के नेतृत्व में बोदमा चौक पर बाबा साहेब के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. मनीष दुबे ने कहा कि बाबा साहेब का देश के प्रति समर्पण अद्वितीय रहा है. एक गरीब परिवार में जन्मे बाबा साहब ने व्यक्तिगत जीवन में संघर्ष करते हुए उस वक्त उच्च शिक्षा प्राप्त किया. मौके पर मंडल अध्यक्ष सुखेन्द्र टुडू, विश्वनाथ दास, राजा बाउरी, गोपाल दास, उमेश दास आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है