– डीएवी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अरविंदो सदन विजयी – पेपर क्राफ्ट में सुहानी एवं कविता पाठ में हर्ष ने बाजी मारी संवाददाता, जामताड़ा : सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा में शनिवार को कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें ‘फुटप्रिंट आर्ट’ के अंतर्गत एलकेजी में आइमान फातिमा प्रथम, नायसा मरांडी द्वितीय एवं एकांश कुमार तृतीय स्थान पर रहे. यूकेजी में नितारा प्रथम, आयांश द्वितीय एवं अलेख्या आमेय तृतीय स्थान पर रहे. पहली एवं दूसरी कक्षा के लिए आयोजित अंग्रेजी कविता पाठ प्रतियोगिता में हर्ष मुर्मू प्रथम, आरोही मंडल और श्रेयांश सार्थक द्वितीय एवं आराध्या, सुप्रिया दत्ता और नंदिनी मांझी तृतीय स्थान पर रहे. तीसरी एवं चौथी कक्षा के लिए आयोजित पेपर क्राफ्ट प्रतियोगिता में सुहानी कुमारी प्रथम, बोरनिनी हालदार और नूपुर कुमारी द्वितीय एवं अंकित सिंह, आद्या और प्रेम राज तृतीय स्थान पर रहे. पांचवी से सातवीं कक्षा के लिए आयोजित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अरविंदो सदन विजेता एवं विवेकानंद सदन उपविजेता बने. कक्षा आठवीं, नौवीं और ग्यारहवीं के लिए आयोजित सामाजिक विषय पर पीपीटी प्रदर्शन प्रतियोगिता अपूर्ण रही. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं से मनोबल बढ़ता है. साथ ही ज्ञान की वृद्धि होती है. निर्णायक मंडली में सीसीए प्रभारी प्रदीप्तो दास, मिठू कुमारी, शबनम ज़हां, सुपर्णा राय, बन्नो श्री सरकार, अंजू कुमारी, सुमन कुमार झा, कमलेश प्रसाद देवाशीष दास, अभिषेक कुमार दुबे और तपन कुमार यादव थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

