प्रतिनिधि, कुंडहित. आजसू पार्टी की प्रखंड कोर कमेटी की बैठक बस स्टैंड के समीप वरिष्ठ नेता अशोक घोष की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर उपस्थित थे. कुंडहित पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. बैठक में संगठन के पुनर्गठन एवं विस्तार पर चर्चा की गयी. साथ ही सरकारी कार्यालयों में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया. दुमका में पत्रकारों के साथ पुलिस द्वारा की गयी मारपीट की घटना की कड़ी निंदा की गयी. केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि आजसू पार्टी जनसमस्याओं के समाधान के लिए सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी. कहा कि शीघ्र ही सम्मेलन आयोजित कर कुंडहित प्रखंड कमेटी का गठन किया जायेगा. उन्होंने दुमका के हंसडीहा थाना प्रभारी द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बताया. दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. मौके पर जिला उपाध्यक्ष श्यामल वाद्यकर, प्रखंड संयोजक विपद वरण खां, राजेश मरांडी, मोहब्बत अली, नित्य कोनोई, गया प्रसाद महतो, उज्ज्वल घोड़ोई, किशोर दत्ता, अमृत घोष, जीतेन रविदास, टोटन सिंह, अविनाश रक्षित, बुद्धिनाथ टुडू, राज कुमार बाउरी, सुमन भट्टाचार्य सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

