प्रतिनिधि, नाला. नाला प्रखंड क्षेत्र के बंदरडीहा पंचायत के खामारमोड़ स्थित मैदान में एएसके क्लब उदलजोड़ी एवं चकठाड़ी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपना खेल प्रदर्शन किया जिससे दर्शकों का मनोरंजन हुआ. पहले सेमीफाइनल में एजे स्टार ने रिमील एफसी को हराया और फाइनल में जगह बनाई. दूसरे सेमीफाइनल में पीके स्टार ने किंग फिसर को हराया और फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मैच एजे स्टार और पीके स्टार के बीच हुआ, जिसमें एजे स्टार के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए दो गोल से जीत हासिल की. पिपला, उदलजोड़ी, हदलबांक, पाटनपुर, सुंदरपुर समेत आसपास के गांवों के खेल प्रेमियों ने खेल का आनंद लिया. विजेता टीम के खिलाड़ियों को 50000 रुपये और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को 40000 रुपये का चेक गुरुपद महतो, जनार्दन भंडारी, स्वपन महतो, सुजीत कुमार यादव आदि के हाथों प्रदान किया गया. सेमीफाइनल में हारी हुई टीम को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कमेटी की ओर से बेस्ट गोलकीपर और बेस्ट खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. मौके पर कमेटी के दिलिप टुडू, राजू पुजहर, सोनालाल मरांडी, हरेंद्र हेंब्रम, रुपधन टुडू, जयदेव टुडू, सुनीतन हांसदा, सुखदेव टुडू, महेश्वर सोरेन, बासुदेव महतो, अंजन कुमार यादव, सुरेश हेंब्रम, राजीव हेंब्रम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

