मिहिजाम. चितरंजन रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात ट्रेन से नीचे गिर जाने पर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना 13019 अब हावड़ा गोरखपुर एक्सप्रेस से हुई है. मृतक की पहचान पूर्वी बर्दवान जिले के खंडकोनारी गांव निवासी शेख असगर अली (46) के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक हावड़ा गोरखपुर एक्सप्रेस में सफर कर रहा था. बोगी के निकास द्वार पर वह बैठा हुआ था. गाड़ी रुकने के लिए ब्रेक लिया और वह असंतुलित होकर ट्रेन से नीचे पटरी पर गिर गया. इससे उसका सिर मौके पर ही कट कर अलग हो गया. घटना के बाद जीआरपी व आरपीएफ ने शव को पटरी से बाहर निकाला. मृतक के पास मौजूद उसके आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई. जीआरपी ने उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी. सोमवार को परिजन चितरंजन स्टेशन पहुंचे. बताया कि मृतक राजमिस्त्री का काम करता था. जीआरपी प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि परिजनों को शव सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है