फतेहपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य हाइवे पर जगह-जगह खड़े सूखा पेड़ अब आम लोगों के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है. सड़क के दोनों ओर खड़े ये पेड़ कभी भी गिर सकता है, जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. सबसे अधिक परेशानी राहगीरों को हो रही है, जो जान जोखिम में डालकर इस मार्ग से आवागमन करने को मजबूर हैं. फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत चापुड़िया मोड़, धसनियां गांव के समीप, आगैया गांव के पास सड़क किनारे जर्जर पेड़ कभी भी गिर सकता है. कुंडहित वन क्षेत्र के रेंजर मैनेजर मिर्धा ने कहा कि विभाग के कर्मियों को भेजकर उन सभी स्थानों का निरीक्षण कराया जायेगा, जहां पेड़ गिरने के कगार पर है. इसके बाद ऐसे पेड़ों को काट कर हटाने की पहल की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

