प्रभात खबर द्वारा हास्य कवि सम्मेलन सह अपराजिता सम्मान समारोह का आयोजन
Advertisement
शब्दों की तान से यादगार हुई शाम
प्रभात खबर द्वारा हास्य कवि सम्मेलन सह अपराजिता सम्मान समारोह का आयोजन जामताड़ा : शहर के केंद्र गांधी मैदान में प्रभात खबर की ओर से हास्य कवि सम्मेलन सह अपराजिता सम्मान समारोह ने गुरुवार की सुहानी शाम को यादगार बना दिया. विभिन्न राज्यों से आये देश के नामचीन कवियों ने आज की राजनीतिक दशा व […]
जामताड़ा : शहर के केंद्र गांधी मैदान में प्रभात खबर की ओर से हास्य कवि सम्मेलन सह अपराजिता सम्मान समारोह ने गुरुवार की सुहानी शाम को यादगार बना दिया. विभिन्न राज्यों से आये देश के नामचीन कवियों ने आज की राजनीतिक दशा व दिशा, बेटियों की चिंता को शब्दों के जाल में इस कदर बुना कि मौजूद सैकड़ों की भीड़ ठहाके लगाते रहे. समारोह का उद्घाटन डीसी रमेश कुमार दुबे, एसपी डॉ जया रॉय, नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने बारी बारी से दीप जला कर किया.
इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों में जिला का नाम रोशन करने वाली महिलाओं को अपराजिता सम्मान प्रदान किया गया. फरीदाबाद के हास्य कवि मंजीत सिंह ने एक पिता को बेटी की शादी की चिंता को शब्दों में प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया. वादे कर भूल जाने वाले नेताओं पर भी उन्होंने कविता के माध्यम से जमकर तंज कसे. यूपी के चुनावी मौसम को कविता के माध्यम से पेश कर धोलपुर के कवि रामबाबू सिकरवार ने लोगों को खूब हंसाया. राजस्थान कोटा से पहुंचे कवि सुरेंद्र यादवेंद्र ने फूहड़ फिल्मी गानों पर जमकर कविता के माध्यम से कटाक्ष किया. उन्नाव की कवियित्री प्रियंका शुक्ला ने महिलाओं के साजो श्रृंगार को कविता के माध्यम से पेश कर खूब वाहवाही लूटी.
विभिन्न क्षेत्रों में परचम लहराने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित
महिलाओं काे सम्मान सराहनीय : वीरेंद्र मंडल
हिन्दु नववर्ष के अवसर पर प्रभात खबर द्वारा आयोजित कार्यक्रम से जिला के महिला को सम्मान देने का कार्य किया है. साथ ही हास्य कवियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम से प्रभात खबर ने जामताड़ा जिला में नया इतिहास रचा है. हास्य कवि सम्मेलन में लोगों को हंसने का मौका मिलता है. इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए. कवियों के माध्यम से हंसने व समाज को नई दिशा देने की प्रेरणा मिलती है. पहली बार ऐसा कार्यक्रम जामताड़ा के लिए तोहफा है. प्रभात खबर को धन्यवाद.
– वीरेेंद्र मंडल, नगर अध्यक्ष जामताड़ा
प्रेरणादायी कार्यक्रम : उपायुक्त
प्रभात खबर द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय कार्यक्रम है. अखबार समाज का आइना होता है. समाज में हो रही अच्छी बुरी घटनाओं को समाज के सामने बेहतर ढंग से रखने का काम बखूबी किया है. अपराजिता कार्यक्रम प्रभात खबर की एक बेहत्तर कार्यक्रम है. जिसमें महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है. जिस देश में महिलाओं का सम्मान नहीं होगा वह देश महान नहीं हो सकता. प्रभात खबर ने जामताड़ा जिला में महिला सम्मान के प्रति यह कार्यक्रम कर एक बेहतर उदाहरण पेश किया है.
– रमेश कुमार दूबे, उपायुक्त जामताड़ा
सराहनीय कार्यक्रम : एसपी
अपराजिता कार्यक्रम से जिले के महिला को सम्मान देने का कार्य प्रभात खबर ने किया है. अखबार से हम बहुत कुछ जानते हैं. अखबार समाज का आइना है. अखबार सबके हित में कार्य करता है.
– डॉ जया राय, एसपी जामताड़ा
कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक
वीरेंद्र मंडल, नगर पंचायत अध्यक्ष, जामताड़ा
सह प्रायोजक
संजय पाहन, केंद्रीय ट्राइबल ड्रीम,जामताड़ा
इग्नू बदलाव शिक्षण संस्थान, मिहिजाम
गांधी हीरो शोरुम, मिहिजाम
ओंकार सेवा संस्थान, मिहिजाम
सिद्धो कान्हू अल्पसंख्यक समिति, मिहिजाम
कुमार मिथिलेस प्रसाद, डीडीसी जामताड़ा
अमित कुमार, बीडीओ जामताड़ा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement