हाइवे पर बगतरपा मोड़ के पास एक टैंपो पलटने से 10 वषीय बच्ची की मौत हो गयी.
Advertisement
ऑटो पलटने से बच्ची की मौत
हाइवे पर बगतरपा मोड़ के पास एक टैंपो पलटने से 10 वषीय बच्ची की मौत हो गयी. मुरलीपहाड़ी : गोविंदपुर- साहेबगंज मुख्यमार्ग पर रविवार देर शाम बगतरपा मोड़ के समीप संतुलन बिगड़ने के कारण टेम्पो दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. इस घटना में टेम्पो संख्या जेएच 10 बीबी-4106 पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल […]
मुरलीपहाड़ी : गोविंदपुर- साहेबगंज मुख्यमार्ग पर रविवार देर शाम बगतरपा मोड़ के समीप संतुलन बिगड़ने के कारण टेम्पो दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. इस घटना में टेम्पो संख्या जेएच 10 बीबी-4106 पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमे 10 वर्षीय बच्ची आशा कुमारी की नाजुक स्थिति को देखते हुए बच्ची के परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से बेहतर उपचार हेतु पीएमसीएच धनबाद ले जाया गया. जिसमें उपचार के दौरान ही आशा कुमारी की मृत्यु हो गई.
अन्य चार लोगों का उपचार स्थानीय डॉक्टर से कराया गया. घटना के कुछ देर बाद स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. तब तक वाहन चालक वहां से फरार हो चुका था. बाद में पुलिस ने टैंपो को कब्जे में ले लिया. बताते चलें कि रविवार को पास के ही लखनपुर हटिया से घर जाने के लिए काजल कुमारी, सरिता कुमारी, आशा कुमारी, जयनारायण राय, विरंदेव राय टेम्पो पर चढ़े थे.
संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा
गांव में मातम
बगतरपा मोड़ के समीप वाहन का संतुलन बिगड़ गया. जिसके बाद टेम्पो सड़क किनारे 10 फीट नीचे जंगल विभाग द्वारा घेरे गए कंटीले तार को तोड़ कर जा गिरी. वाहन में सवार सभी लोग एक ही गांव बगतरपा के निवासी थे. आशा कुमारी की मृत्यु की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement