जामताड़ा : चितरा थाना क्षेत्र के दुमदुमी निवासी जवाहर दास से दो लाख 75 हजार लूट मामले में मंगलवार को करमाटांड़ थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित जवाहर दास के आवेदन पर मामला दर्ज कर करमाटांड़ पुलिस जांच में जुट गयी है. बता दें कि सोमवार को सीएचपी संचालक जवार दास चितरा थाना क्षेत्र के दिघी स्टेट बैंक से दो लाख 75 हजार की राशि की निकासी कर दुमदुमी लौट रहा था. गबरा पुल के समीप दो नकाब पोश अपराधियों ने जवाहर दास से राशि लूट ली तथा उसके साथ मारपीट भी की गयी.
इसकी सूचना पाकर चितरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. चितरा की पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र होने की बात कहकर पीडि़त को करमाटांड़ थाना जाने की सलाह दी थी. मंगलवार को जवाहर दास करमाटांड़ थाना में आवेदन दिया, जिसके आधार पर करमाटांड़ पुलिस मामला दर्ज कर लिया है.

