जामताड़ा : चितरा थाना क्षेत्र के दुमदुमी निवासी जवाहर दास से दो लाख 75 हजार लूट मामले में मंगलवार को करमाटांड़ थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित जवाहर दास के आवेदन पर मामला दर्ज कर करमाटांड़ पुलिस जांच में जुट गयी है. बता दें कि सोमवार को सीएचपी संचालक जवार दास चितरा […]
जामताड़ा : चितरा थाना क्षेत्र के दुमदुमी निवासी जवाहर दास से दो लाख 75 हजार लूट मामले में मंगलवार को करमाटांड़ थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित जवाहर दास के आवेदन पर मामला दर्ज कर करमाटांड़ पुलिस जांच में जुट गयी है. बता दें कि सोमवार को सीएचपी संचालक जवार दास चितरा थाना क्षेत्र के दिघी स्टेट बैंक से दो लाख 75 हजार की राशि की निकासी कर दुमदुमी लौट रहा था. गबरा पुल के समीप दो नकाब पोश अपराधियों ने जवाहर दास से राशि लूट ली तथा उसके साथ मारपीट भी की गयी.
इसकी सूचना पाकर चितरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. चितरा की पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र होने की बात कहकर पीडि़त को करमाटांड़ थाना जाने की सलाह दी थी. मंगलवार को जवाहर दास करमाटांड़ थाना में आवेदन दिया, जिसके आधार पर करमाटांड़ पुलिस मामला दर्ज कर लिया है.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने कहा कि मामला दर्ज तो कर लिया गया है, लेकिन अभी भी संदेह की स्थिति बनी हुई है. क्षेत्र करमाटांड़ पड़ता है कि नहीं जांच की जा रही है. वे पीड़ित से बात करेंगे कैसे घटना को अंजाम दिया गया है.
विद्यासागर : करमाटांड़ थाना में सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर एक नामजद एवं एक सौ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. नारायणपुर पुलिस 26 फरवरी को गोलीकांड के एक आरोपी उस्मान मिया को पकड़ने करमाटांड़ के सुब्दीडीह गांव पहुंची हुई थी. मामले में ग्रामीणों ने नारायणपुर पुलिस के साथ नौक झौक के साथ पथराव भी किया था. पथराव में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गयी थी. नारायणपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद के ब्यान पर करमाटांड़ थाना कांड संख्या 58/17 दर्ज कर एक नामजद व एक सौ अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.