जन जागृति मंच ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
मिहिजाम : बढ़ाये गये होल्डिंग टैक्स के विरोध में झारखंड जन जागृति मंच के सदस्यों ने रविवार को बाजार में दुकानदारों की बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया. मंच के संयोजक राकेश लाल ने बताया कि क्षेत्र के सभी व्यवसायी एवं आम नागरिकों से हस्ताक्षर कराये जाने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास को ज्ञापन सौंपा जायेगा. राज्य सरकार से टैक्स बढ़ोतरी के बारे में विचार कर जनता के हित में टैक्स निर्धारित करने कि मांग की जायेगी. इस हस्ताक्षर युक्त पत्र पर सरकार नहीं संज्ञान लेती है,
तो झारखंड जन जागृति मंच आंदोलन करेगा. बताया कि मिहिजाम की जनता हस्ताक्षर अभियान में काफी बढ़-चढ़ कर सहयोग कर रही है. इस अवसर पर मंच के सदस्य प्रदीप रजक, सूरज कुमार, सुमित कुमार, राहुल राज, महावीर वर्मा, शुभम कुमार, आकाश मंडल, अजय महतो, सचिन कुमार आदि थे.
