21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय निर्माण में कोताही बरदाश्त नहीं

कार्यक्रम. प्रखंड परिसर में आयोजित जागरूकता शिविर में बोले उपायुक्त गुणवत्ता में गड़बड़ी पर पंचायत प्रतिनिधि होंगे जिम्मेवार ब्लैक बोर्ड से समझाया शौचालय निर्माण के फायदे नारायणपुर : शौचालय निर्माण में पारदर्शिता के साथ कार्य एवं जागरुकता को लेकर प्रखंड परिसर में एक दिवसीय जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ उपायुक्त जामताड़ा रमेश […]

कार्यक्रम. प्रखंड परिसर में आयोजित जागरूकता शिविर में बोले उपायुक्त

गुणवत्ता में गड़बड़ी पर पंचायत प्रतिनिधि होंगे जिम्मेवार
ब्लैक बोर्ड से समझाया शौचालय निर्माण के फायदे
नारायणपुर : शौचालय निर्माण में पारदर्शिता के साथ कार्य एवं जागरुकता को लेकर प्रखंड परिसर में एक दिवसीय जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ उपायुक्त जामताड़ा रमेश कुमार दुबे, उप विकास आयुक्त कुमार मिथलेश, अपर समाहर्ता विधानचन्द चौधरी ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया. सभी अधिकारियों ने शौचालय निर्माण में तेजी लाने एवं इसके उपयोग पर के महत्व पर बिन्दुवार विस्तृत रुप से प्रकाश डाला. उपायुक्त ने कहा कि नवंबर माह तक हर हाल में नारायणपुर प्रखंड को ओडिएफ घोषित करना है. शौचालय का निर्माण कार्य में कोताही किसी भी प्रकार से बर्दास्त नहीं की जायेगी.
इसकी गुणवता की जांच तीन बार की जायेगी. यदि इसमें पारदर्शिता के साथ कार्य नहीं किया गया तो संबंधित जल सहिया एवं पंचायत के अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि जिम्मेवार होंगे. जिसे न्याय संगत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि मैं यहां पर आपको निर्देश देने नहीं आया हूं. मैं आप से बात करने आया हूं. आपको कुछ सुनाने एवं आप से कुछ सुनने आया हूं. आप शौचालय का निर्माण करें या मैं करूं. उन्होंने कहा कि बंगलादेश में 99 फीसदी घरों में शौचालय है. वहीं भारत में 74 फीसदी लोगों के पास शौचालय नहीं है
इसके लिए सरकार हर घर में शौचालय बनाने के लिए अनुदान दे रही है. ताकि आप इस पैसे से एक बेहतर शौचालय का निर्माण कर सके. इसे कैसे बनाना है एवं इसका उपयोग से क्या-क्या फायदे हैं. इसके लिये प्रोजेक्टर के माध्यम से इसकी विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने ब्लैक बोर्ड पर कलम से लिखते हुए एक ग्रुप की तरह शौचालय से होने वाले लाभ एवं हानि को बिन्दुवार तरीके से जानकारी दी. कहा कि आज हम 21वीं सदी में प्रवेश कर गये हैं. हमारा रहन-सहन सभी बदल चुका है.
फिर हम शौचालय का इस्तेमाल एवं इसे बेहतर तरीके से क्यूं नहीं बनाते हैं. समय आ गया है कि आप अपनी सोच को बदलें. शौचालय आपके लिये बहुत उपयोगी है. कहा कि पूरा संसार परिवर्तन की ओर अग्रसर है. समाज में कोई भी चीज एक समान नहीं होता है. आप भी खुले में शौच को त्याग कर एक स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुन्दर भारत का निर्माण कर सकते हैं.
ये भी थे उपस्थित : मौके पर बीडीओ मो जहीर आलम, सीओ राकेश भूषण सिंह, मुखिया लखिन्द्र मरांडी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरविन्द कुमार दास समेत यशोदा हेम्ब्रम, रानी बास्की, कल्पना हेम्ब्रम, बालेश्वर हेम्ब्रम, प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका, जल सहिया, किसान मित्र, सुजीत दास, सहिया समेत प्रखंड स्तरीय सभी कर्मी मौजूद थे.
नवंबर माह तक प्रखंड ओडीएफ करने का दिया लक्ष्य
खुले में शौच से फैलती है बीमारी
उपायुक्त ने कहा कि खुले में शौच करने के कारण कई प्रकार की गंभीर बीमारियों का आप का शिकार होते हैं. इसके माध्यम से डायरिया , कोलरा, मलेरिया एवं नाना प्राकर के जीवाणु आपके शरीर में प्रवेश करते हैं. जिसके माध्यम से आपका एवं आपका परिवार इन बीमारियों का शिकार हो जाता है. शौच के माध्यम से मिथेंन नामक हानिकारण गैस निकलता है. वायुमंडल दूषित होता है. इसके आलावे बैक्टीरिया, वायरस, पैथोजेन्स जीवाणु मानव शरीर मेें प्रवेश करते हैं जो हमारे शरीर को बीमार कर देते हैं.
सीओ ने की खाली जमीन की जांच स्थानीय लोगों ने किया विरोध
कैंडल मार्च निकाल आतंकी हमले का किया विरोध
जामताड़ा में शहीदों को दी श्रद्धांजलि
मारवाड़ी युवा मंच ने चलाया कैंसर मुक्ति अभियान
साहिबगंज
फाइनांस कंपनी के एजेंट से हथियार के बल पर लूट
लापता बीआइटी मेसरा के छात्र शंभु का सुराग नहीं
असामाजिक तत्वों ने किया बजरंगबली प्रतिमा को क्षतिग्रस्त
सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें