डीआइजी, एसपी व डीसी को सौंपा शिकायत पत्र
जामताड़ा : करमाटांड़ में पदस्थापित दो टाइगर मोबाइल पुलिस के गलत कारनामों की लिखित शिकायत डीआइजी, एसपी व डीसी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अरुण कुमार मंडल सहित बीस लोगों के हस्ताक्षरयुक्त एक आवेदन पत्र देकर की है.
पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि करमाटांड़ मोबाइल टाइगर पुलिस का पदस्थापन क्षेत्र में हो रहे अपराध एवं अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए किया गया था. लेकिन टाइगर मोबाइल पुलिस द्वारा क्षेत्र में जगह-जगह चल रहे जुआ अड्डे को संरक्षण दिया जा रहा है और उससे मोटी रकम वसूल की जा रही है.
लकड़ी लदे वाहन, पशु लदे वाहन, माल लदे वाहन क ो जबरन रोक कर उससे वसूली की जाती है. जिसे लेकर क्षेत्र की जनता काफी परेशान है.
टाइगर मोबाइल पुलिस से इस क्षेत्र के लोग काफी परेशान हो चुके हैं. वरीय पुलिस पदाधिकारी से मांग किया गया है कि अविलंब टाइगर पुलिस पर उचित कानूनी कार्रवाई कर दंडित किया जाय. अन्यथा क्षेत्र की जनता एक सप्ताह के बाद सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी.