9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जवान सहित 7 कोरोना संक्रमित मिले, 1 व्यक्ति के ठीक होने पर सम्मानपूर्वक दी गयी विदाई

Coronavirus in Jharkhand : जामताड़ा जिले में कोरोना संक्रमितों का मामला लगातार बढ़ रहा है. प्रतिदिन नये केस सामने आ रहे हैं. मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 7 नये मामले सामने आये हैं. इसमें 6 संक्रमित मरीज करमाटांड़ प्रखंड के तेलकियारी गांव का रहने वाला है. सभी एक ही परिवार से बताये जाते हैं. वहीं, उनके परिवार के 2 सदस्य बीते 9 अगस्त को संक्रमित पाये गये थे. जिनका कोविड-19 अस्पताल में इलाज जारी है. इसी परिवार के 3 अन्य सदस्य भी हाईली सस्पेक्टेड है, जिसमें 2 वर्ष की बच्ची भी शामिल है. वहीं, पुलिस लाइन का एक जवान भी कोरोना संक्रमित पाया गया है.

Coronavirus in Jharkhand : जामताड़ा : जामताड़ा जिले में कोरोना संक्रमितों का मामला लगातार बढ़ रहा है. प्रतिदिन नये केस सामने आ रहे हैं. मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 7 नये मामले सामने आये हैं. इसमें 6 संक्रमित मरीज करमाटांड़ प्रखंड के तेलकियारी गांव का रहने वाला है. सभी एक ही परिवार से बताये जाते हैं. वहीं, उनके परिवार के 2 सदस्य बीते 9 अगस्त को संक्रमित पाये गये थे. जिनका कोविड-19 अस्पताल में इलाज जारी है. इसी परिवार के 3 अन्य सदस्य भी हाईली सस्पेक्टेड है, जिसमें 2 वर्ष की बच्ची भी शामिल है. वहीं, पुलिस लाइन का एक जवान भी कोरोना संक्रमित पाया गया है.

जिले में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर 41 हो गयी है. वहीं, कुल संक्रमण का आंकड़ा 147 हो गया है. इधर, मंगलवार को एक संक्रमित मरीज का रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे डिस्चार्ज किया गया. अब तक कुल 106 लोग डिस्चार्ज हो चुके है. 7 नये संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अजीत कुमार दूबे ने की है.

संक्रमित परिवार में एक 9 वर्ष का बच्चा भी है शामिल

करमाटांड़ प्रखंड के तेलकियारी गांव के जो लोग 9 अगस्त को पॉजिटिव पाये गये थे. उनके कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर परिवार के 9 लोगों का सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किया गया. इसमें 9 वर्षीय बालक, 22 वर्षीय युवती, 26 वर्षीय युवक, 42 वर्षीय, 55 वर्षीय और 57 वर्षीय व्यक्ति व्यक्ति पॉजिटिव पाये गये हैं. कोविड-19 अस्पताल में इनका सैंपल लेकर ट्रूनेट से जांच की गयी थी, जिसमें ईजेएन एवं आरडीआरपी दोनों टेस्ट में सभी 6 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया.

Also Read: राज्य में काेरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर, प्रधान सचिव ने सभी डीसी को दिये निर्देश
हाईली सस्पेक्टेड में 2 वर्ष की बच्ची भी शामिल

इसके अलावा परिवार के 3 अन्य सदस्य भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं. इसमें 2 वर्षीय बच्ची, 16 वर्षीय किशोरी और 25 वर्षीय एक महिला शामिल है. इन तीनों का सैंपल ट्रूनेट जांच के क्रम में इ-जेन टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया, जबकि आरडीआरपी में यह निगेटिव आया है. हालांकि, इनके लक्षण संदिग्ध है जिसकी वजह से इन्हें भी हाइली सस्पेक्टेड मानते हुए कोविड-19 अस्पताल में अलग कोरेंटिन किया गया है.

कोविड विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ दुर्गेश झा ने बताया कि कोविड टीम की ओर से सभी पॉजिटिव एवं सस्पेक्ट की सघन मॉनिटरिंग की जा रही है. जामताड़ा सीएचसी के एमपीडब्ल्यू मनोज कुमार तिवारी एवं करमाटांड़ के बीएचओ रामनारायण ने सभी 6 संक्रमितों को करमाटांड़ से लिफ्ट कर कोविड-19 अस्पताल में आइसोलेट किया है. मौके पर बीडीओ पल्लवी सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे.

संक्रमित जवान की ट्रेवल हिस्ट्री

पुलिस लाइन का जवान भी मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाया गया है. जानकारी के अनुसार, संक्रमित जवान मोतिहारी से धनबाद लौटा था. धनबाद में उसने 4 दिन बिताया. वहां उसे बुखार हुआ था. स्थानीय दवा दुकान से दवा लेकर खाया था. 4 दिन बाद जामताड़ा लौटते ही जवान कोविड-19 अस्पताल, उदलबनी पहुंचकर चिकित्सक से संपर्क किया. डॉ दुर्गेश झा ने तुरंत उसका सैंपल कलेक्ट कर जांच करवाया. जांच होते ही जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी. पॉजिटिव होते ही उसे कोविड अस्पताल में आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया है.

ठीक होने पर एक युवक को सम्मानपूर्वक दी गयी विदाई

जामताड़ा जिला में स्वस्थ होने वाले मरीजों के आंकड़े में भी इजाफा हो रहा है. मंगलवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज का रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुआ है. निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उक्त कोरोना योद्धा को ताली बजाकर सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी. मौके पर डॉ झा ने उसे 14 दिन होम कोरेंटिन में रहने का परामर्श दिया है. साथ ही मास्क का निरंतर प्रयोग करते रहने की बात कही है. जिले में अब तक 106 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel