प्रतिनिधि, मिहिजाम नगर पंचायत कार्यालय में सभी कायार्ें में पारदर्शिता और त्वरित निष्पादन के लिए कार्यपालक पदाधिकारी शैलेष प्रियदर्शी ने अपने कर्मियों के अधीन विभिन्न कायार्ें का बंटवारा कर दिया. उन्होंने कहा कि कायार्ें के बंटवारे के बाद अब किसी तरह की शिकायत मिलने या काम नहीं होने की सूरत में संबंधित कर्मी पर कार्रवाई होगी. कर्मियों को बांटे गये कायार्ें के अनुसार कर्मी राजाराम हांसदा को 13वें वित आयोग, नागरिक सुविधा शुल्क, क्रय समिति, कनीय अभियंता नित्यानंद साह को निविदा, कनीय अभियंता अजय कुमार को नक्शा तथा तकनिकी स्वीकृति आदि से संबंधित मामले सौंपे गये. अशोक कुमार चंद्रा उर्फ बड़ा बाबू को शौचालय निर्माण, विजय कुमार को आइएचएसडीपी, ट्रेड लाइसेंस, जनगणना, निर्वाचन और वधशाला, चौधरी संजय कुमार राय को जन्म-मुत्यु प्रमाण पत्र, दुकान आवंटन, अतिक्रमण, रामू बाउरी को टैंकर से जलापूर्ति, लावारिश लाशों, पशु पक्षी सहित साफ-सफाई आदि से संबंधित कार्य सौंपे गये है.इनके जिम्में रहेगा टैक्स कलेक्शन देवाशीष चक्रवर्ती को वार्ड संख्या 5, 10, 13 और 14 का टैक्स कलेक्शन, मीणा मेरी बास्की को वार्ड संख्या 3, 4, और 7 में, सीमा देवी को वार्ड संख्या 9, 16 और 17 में, शीलादित्य मजूमदार को वार्ड संख्या 2, 11, 12 और 15 में, बीगन गोप को वार्ड संख्या 1, 6, 8 और 18 में टैक्स कलेक्शन आदि से संबंधित मामले सौंपे गये है. इसी तरह शहरी क्षेत्र के हर वाडार्ें में साफ-सफाई करने वालों का इंचार्ज बबलू हांड़ी को बनाया गया है.
BREAKING NEWS
कार्यपालक पदाधिकारी ने विभिन्न कार्यों का किया बंटवारा
प्रतिनिधि, मिहिजाम नगर पंचायत कार्यालय में सभी कायार्ें में पारदर्शिता और त्वरित निष्पादन के लिए कार्यपालक पदाधिकारी शैलेष प्रियदर्शी ने अपने कर्मियों के अधीन विभिन्न कायार्ें का बंटवारा कर दिया. उन्होंने कहा कि कायार्ें के बंटवारे के बाद अब किसी तरह की शिकायत मिलने या काम नहीं होने की सूरत में संबंधित कर्मी पर कार्रवाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement