फतेहपुर. प्रखंड क्षेत्र के सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत समावेशी शिक्षा के तहत कार्यरत केयर गिभर का एक प्रतिनिधिमंडल नाला विधायक रविंद्रनाथ महतो को एक हस्ताक्षरित आवेदन सौंपा. जिसमें सरकार द्वारा कार्यमुक्त किये केयर गिभर को पुन: चालू करने की बात विधानसभा सत्र में उठाने की मांग की गयी है.
मांग पत्र में निम्न बिंदु पर विधायक को ध्यान आकृष्ठ कराया गया. नि:शक्त बच्चों को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने चाहिये. केयर गिभर को विद्यालय में समायोजन किया जाय. मौके पर मणिशंकर यादव, रघुवीर यादव, उत्पल महतो, दामोदर महतो, धीरेन चौधरी आदि उपस्थित थे.