जामताड़ा नगर : दुमका रोड मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को श्री श्री 1008 अतिरूद्र महायज्ञ का ध्वज पूजन एवं ध्वजारोहन किया गया. पंडित में रामानंद पांडे व यज्ञमान में पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया और उनकी धर्मपत्नी चमेली देवी एवं अरविंद कुमार भैया उर्फ गुड्डू थे.
इस अवसर पर शिवमंदिर प्रांगण से मां चंचला मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा बजरंग बली मंदिर, रक्षा काली मंदिर, सूर्य मंदिर तक का भ्रमण किया. इस अवसर पर रवींद्रनाथ दुबे, सत्यजीत मिश्रा, प्रदीप केडि़या, विजय दुबे, चंचल राम, अजित दुबे, सत्यनारायण टिवड़ीवाल, मुन्ना मुखर्जी, जितु सिंह, प्रभाष सिंह, सोनी साव, संजय साव, राजीव साव, चिकू साव, अरविंद साव, संजय अग्रवाल, राजीव रजक आदि थे.