14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों का दो दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण आरंभ

शिविर में कुल 80 शिक्षकों ने प्रशिक्षण में भाग लियाफोटो: 11 जाम 05 प्रशिक्षण प्राप्त करते शिक्षकप्रतिनिधि, जामताड़ा प्रखंड संसाधन केंद्र नाला में सर्वशिक्षा अभियान के तहत दो दिवसीय बुनियादी एवं तीन दिवसीय बुनियादी प्लस का प्रशिक्षण बुधवार से आंरभ हुआ. नाला अंचल के प्रशिक्षण का उदघाटन बीइइओ मर्शीला सोरेन ने किया. वहीं गेडि़या अंचल […]

शिविर में कुल 80 शिक्षकों ने प्रशिक्षण में भाग लियाफोटो: 11 जाम 05 प्रशिक्षण प्राप्त करते शिक्षकप्रतिनिधि, जामताड़ा प्रखंड संसाधन केंद्र नाला में सर्वशिक्षा अभियान के तहत दो दिवसीय बुनियादी एवं तीन दिवसीय बुनियादी प्लस का प्रशिक्षण बुधवार से आंरभ हुआ. नाला अंचल के प्रशिक्षण का उदघाटन बीइइओ मर्शीला सोरेन ने किया. वहीं गेडि़या अंचल के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन बीइइओ कैलाश मरांडी ने किया. मालूम हो कि प्रथम एवं द्वितीय के छात्र-छात्राओं को अध्ययन में जरूरी तकनीकी क्षमता में विकास, गणितीय क्रियाओं की समझ विकसित करने एवं वर्ग तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम के छात्र-छात्राओं को विषयवार गतिविधि आधारित शिक्षण प्रदान करने की जानकारी प्रदान की गयी. शिविर में कुल 80 शिक्षकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया. प्रशिक्षक रासबिहारी झा, तारकनाथ साधु, लक्ष्मण चंद्र माजी ने बताया कि पढ़ने -लिखने एवं गणितीय क्रियाओं में पिछड़ने वाले बच्चों को सरल रूप से पढ़ने लिखने एवं गणितीय समझ विकसित करने का लक्ष्य है. इसी के तहत शिक्षकों को कुशल बनाया जा रहा है. बच्चों के सिखने की गतिविधियों में समुदाय को शामिल करना आदि बताया गया. प्रशिक्षकों ने बताया विद्यालय में एक ऐसा वातावरण तैयार करना है जिसमें बच्चे पारस्परिक रूप से समूह में स्वाध्याय से सीख सके. बुनियादी प्रशिक्षण लेने वालो में भास्कर सिंह, रसमय माजी, विश्वनाथ साधु, बास्कीनाथ मंडल, रविशंकर पाठक, जयगोपाल घोष, संजय झा, वैद्यनाथ पाल, परितोष दास, सुकदेव हेंब्रम, कृतनारायण यादव आदि सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें