फोटो : 2 जाम 08 कीर्तन कलाकार एवं कमेटी के लोग.प्रतिनिधि, नाला जिला के प्रमुख धार्मिक स्थल में आसन्न महाशिवरात्रि उत्सव के लिए झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के कुल 55 कीर्तन-भजन व शिल्पियों के टीम का चयन हुआ. 17 फरवरी से प्रारंभ होने वाले सप्ताह व्यापी कार्यक्रम में वे अपनी कला व प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. इस प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए मंदिर प्रबंधन कमेटी द्वारा शिल्पियों की उपस्थिति में ही महत्वपूर्ण लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार झारखंड प्रदेश स्थित दुमका जिला के मसलिया से संध्यारानी पाल, जामताड़ा जिला के गेडि़या से मानिक चंद्र महतो, कुंडहित से लक्ष्मीरानी दास, नाला से गिरीधारी चट्टोराज एवं रामप्रसाद दास के अलावा बंगाल के सिउड़ी से विवेक चक्रवर्ती व करूणामयी मुखर्जी, मयनाडाल से समाप्ति चक्रवर्ती, जेमारी से ब्रजगोपाल दास, दुर्गापुर से जयदेव मुखर्जी, राजनगर से वनमाली धीबर, सामडीह से चंडीचरण माजि समेत वीरभूम से काकली मंडल, शम्पा घोष, रिंकूदास वैष्णव तथा वर्द्धमान जिला से दीनबंधु ठाकुर, काजल बंद्योपाध्याय, ब्रजांगना घोष आदि कीर्तन कलाकारों का चयन किया गया है. बताया जाता है कि इन कीर्तन कलाकारों के अलावा कोलकाता से कार्तिक दास बाउल, पुरूलिया से बासुदेव चटर्जी, बोलपुर से रथिन किस्कू के साथ-साथ स्थानीय बाउल शिल्पी गंगाधर घोष एवं पवन दास बाउल भी शिरकत करेंगे.
BREAKING NEWS
ओके… शिवरात्रि उत्सव के कीर्तन-भजन टीम चयनित
फोटो : 2 जाम 08 कीर्तन कलाकार एवं कमेटी के लोग.प्रतिनिधि, नाला जिला के प्रमुख धार्मिक स्थल में आसन्न महाशिवरात्रि उत्सव के लिए झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के कुल 55 कीर्तन-भजन व शिल्पियों के टीम का चयन हुआ. 17 फरवरी से प्रारंभ होने वाले सप्ताह व्यापी कार्यक्रम में वे अपनी कला व प्रतिभा का प्रदर्शन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement