ग्रामीणों ने डीसी को सौंपा आवेदन
दूसरा स्थल चयन करने की मांग
नारायणपुर : नारायणपुर प्रखंड मुरलीपहाड़ी स्वीकृत स्वास्थ्य केंद्र भवन के लिए स्थल चयन का ग्रमीणों ने विरोध किया है. इसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों ने उपायुक्त से की है. साथ ही मुरलीपहाड़ी मोड़ के दूसरे स्थान पर इसका निर्माण करने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि उपायुक्त ने खाता संख्या 251 में से अंस रकवा 1.49 एकड़ जमीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन नव निर्माण के लिए उपलब्ध कराये गये है. स्थल ग्रामीणों के अनुसार सही नहीं है. इस स्थल पर पहुचने के लिए परिवहन सुविधा के लिए रास्ता संकीर्ण है. इस प्लांट पर आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन हो रहा है. इसमें गांव के बच्चे पढ़ाई करते हैं.
धनी आबादी होने के कारण अस्पताल में आने वाले रोगियों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ेगा. इस बात का लेकर गांव में काफी रोष है. इसके विकल्प के लिए ग्रामीणों द्वारा उपरोक्त भवन के निर्माण के लिए मुरलीपहाड़ी के अंतर्गत दाग नंबर पांच या छह में काफी जगह है, जो मुरलीपहाड़ी करमाटांड़ मुख्य सड़क के किनारे है. उपयुक्त स्थान है. मौके पर सहदेव सिंह, खीरु सिंह, लालू तुरी, मैनेजर मोहली, शिबू मोहली, धनेश्वर सिंह, तुलसी सिंह, राजू सिंह, भोला तुरी, सोनी देवी, रीता देवी, लखी देवी, गीता देवी आदि लोग उपस्थित थे.
