जामताड़ा : जिला के पांच बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को राज्यस्तरीय शिक्षक समागम कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा. इनके नामों की सूची राज्य को भेज दी गयी है. यह जानकारी एडीपीओ अशोक कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर खेलगांव होटवार में ख्याति प्राप्त शिक्षकों को पुरस्कृत किया जायेगा. जिसके लिए जिला स्तर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नारायण प्रसाद विश्वास की अध्यक्षता में गठित समिति ने पांच शिक्षकों का चयन किया है.
इसमें आदर्श मध्य विद्यालय, जामताड़ा के प्रधानाध्यापक सलील कुमार खां, नाला प्रखंड के उमवि सालुका के प्रधानाध्यापक तपन कुमार यादव, कुंडहित प्रखंड के मवि खजुरी के सहायक शिक्षक सुकेन मन्ना, फतेहपुर प्रखंड के प्रावि पहाड़गोड़ा के प्रधानाध्यापक गंगाधर महतो एवं जामताड़ा प्रखंड के उप्रावि कोलटांड़ चेंगायडीह के पारा शिक्षिका नुरेशा खातून हैं. डीएसइ अभय शंकर द्वारा सम्मानित होने वाले संबंधित प्रखंड के बीइइओ को चार एवं पाचं सितंबर को उक्त विद्यालय से विरमित करने का निर्देश दिया है. ताकि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग ले सके. ये सभी शिक्षक राज्य स्तरीय शिक्षक समागम कार्यक्रम में ड्रेस कोड का पालन करते हुये भाग लेंगे.