21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा में तिरंगा यात्रा पर हमला का मामला : 15 के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज, आठ गिरफ्तार

जामताड़ा/ नारायणपुर : दिघारी में तिरंगा यात्रा पर पत्थरबाजी कांड को लेकर नारायणपुर पुलिस ने थाना कांड संख्या 168/17 में कुल 15 नामजद एवं 150 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. नारायणपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. जिसमें दो गुटों के बीच अपशब्द का प्रयोग, राष्ट्रीय ध्वज […]

जामताड़ा/ नारायणपुर : दिघारी में तिरंगा यात्रा पर पत्थरबाजी कांड को लेकर नारायणपुर पुलिस ने थाना कांड संख्या 168/17 में कुल 15 नामजद एवं 150 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. नारायणपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. जिसमें दो गुटों के बीच अपशब्द का प्रयोग, राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करना, सरकारी काम में बाधा पहुंचाना तथा एकमत होकर मारपीट करने की बात कही गयी. सभी आरोपितों के खिलाफ धारा 147, 148,124ए, 153ए, 153बी, 295 ए, 307, 337, 353, 120बी, 332, 323 एवं 427 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला : इस कांड में आलाद अंसारी, पप्पू अंसारी, मुन्ना अंसारी, पटेली मियां, दानिश अंसारी, दिन मोहम्मद अंसारी, मकसूद अंसारी, शाहबुद्दीन अंसारी, भुता मियां, ओहद मियां, नादिर मियां, फारूक अंसारी, सफीन अंसारी, दाऊद अंसारी मदनडीह, नईमुद्दीन अंसारी चिरुडीह, सुकर अंसारी चिरुडीह, मतीन मियां, साबिर मियां, सजीला खातून, मोमोना बीबी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
आठ भेजे गये जेल : पुलिस ने आठ आरोपितों में दिघारी निवासी आजाद अंसारी, पप्पू अंसारी, मैमुन बीबी, रसुल मियां, दिलमो मियां, डुमरसिंघा निवासी सौजिना खातुन, केंदुआ निवासी दाउद अंसारी तथा जुम्मन मोड़ निवासी सफरूद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जामताड़ा विधायक के इशारे पर किया गया हमला : प्रभाकर
14 अगस्त को नारायणपुर थाना क्षेत्र के दिघारी गांव में भाजपा के तिरंगा यात्रा पर हुए पत्थरबाजी को लेकर राजनीति तेज हो गयी है. बुधवार को प्रेसवार्ता में भाजपा ने पूरे मामले के लिए जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी को जिम्मेवार बताया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि 14 अगस्त को भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा पर हुए हमला को भारतीय जनता पार्टी ने गंभीरता से लिया है. जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी के नेतृत्व में दिघारी गांव में भाजपा के तिरंगा यात्रा पर हमला करने का काम किया गया है. विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनको गिरफ्तार किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें