Jamshedpur News :
मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू में सोमवार की रात खाने-पीने के दौरान विवाद होने पर साथी ने मदन प्रसाद साहू पर ब्लेड से हमला कर दिया. जिससे वह लहूलुहान हो गये. मदन के गला, पीठ और सिर पर ब्लेड से वार किया गया है. घायल अवस्था में घरवालों ने उन्हें एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां से रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल मदन से घटना के संबंध में पूछताछ की. पुलिस के अनुसार सोमवार को दाईगुट्टू के डब्बू मुखी के घर में बरसी का कार्यक्रम था. कार्यक्रम खत्म होने के बाद डब्बू मुखी, नंदन कुमार और मदन प्रसाद साहू साथ बैठ कर खा-पी रहे थे. इसी दौरान विवाद होने पर उनलोगों के बीच मारपीट हो गयी. इस क्रम में डब्बू मुखी ने ब्लेड से मदन पर हमला कर दिया. पुलिस के अनुसार फिलहाल किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है