Jamshedpur news.
झारखंड अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (ज्रेडा) के बैनर तले ऊर्जा संरक्षण को लेकर साकची के एक होटल में गुरुवार को एक कार्यशाला आयोजित की गयी. ऊर्जा संरक्षण प्रावधानों को लागू करने के लिए एजेंसी एसडीए ने सुक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग व अन्य उपभोक्ता को जागरूक बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया. कार्यशाला का उद्घाटन बिजली जीएम अजित कुमार ने किया, जबकि प्रशिक्षण के लिए इसीबीसी के मास्टर ट्रेनर जितेंद्र व्यास व राणा प्रताप पोद्दार ने दिया. कार्यशाला में एसीसी सीमेंट, नुवोको सीमेंट, श्री सीमेंट, डालमिया सीमेंट, आदित्य बिड़ला समूह, टाटा यूआइएसएल, टाटा स्टील, जेबिविनिलि, ऊर्जा प्रबंधक, बिजली जीएम श्री कुमार के अलावा प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी राम प्रवेश कुमार, आदित्यपुर नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार झा, एसके ऑपरेशन यूआइएसएल के कौस्तव बनर्जी, जमशेदपुर विद्युत कार्यपालक अभियंता आनंद कौशिक आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है