जमशेदपुर. मोहन आहूजा स्टेडियम में टाटा स्टील खेल विभाग की ओर से आयोजित टाटा ग्रुप इंटर कंपनी बैडमिंटन चैंपियनशिप शनिवार को संपन्न हो गया. पुरुष एकल वर्ग में टाटा पावर के कार्तिकेय बी ने टाटा स्टील के प्रेमनिधि धर को 21-15, 21-18 से हराकर खिताब अपने नाम किया. वेटरन पुरुष एकल वर्ग में टाइटन के प्रसाद वी विजेता व राजकुमार एम उपविजेता बने. वेटरन महिला एकल वर्ग में टाटा मोटर्स की सीमा जवालेकर चैंपियन बनी. टाइटन की मल्लिगा उपविजेता रही. पुरुष युगल वर्ग में टाटा मोटर्स के यशवंत राजू व योगेश गुंजल की टीम जोड़ी ने खिताब अपने नाम किया. टाटा स्टील के अमलान स्वाइं व ज्योतेंद्र मिश्रा की जोड़ी उपविजेता रही. महिला युगल वर्ग में के फाइनल में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की निवेता व सोना वेलमुरुंग की जोड़ी चैंपियन रही. जमुना एस व कमाली की जोड़ी उपविजेता बनी. महिला एकल वर्ग में टाइटन की कमाली को टाटा पावर की ए अंकलसरिया के खिलाफ वॉकओवर मला. प्रतियोगिता में टाटा ग्रुप के 15 कंपनियों के लगभग 100 शटलरों ने शिरकत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

