जमशेदपुर. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट (एलीट ग्रुप) की शुरुआत नये फॉर्मेट के साथ हुई. नये फॉर्मेट में तहत अब यह टूर्नामेंट दो दिनों का होगा और 90-90 ओवर के मुकाबले खेले जायेंगे. पहले यह टूर्नामेंट एक दिन का 50-50 ओवर का होता था. नये फॉर्मेट के तहत जमशेदपुर के टेल्को मैदान में हजारीबाग व जमशेदपुर के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में जमशेदपुर की टीम नौ विकेट से जीत हासिल की. हजारीबाग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 78 ओवर में दस विकेट पर 273 रन बनाए. अमनीष कुमार 109 रनों की शतकीय पारी खेली. अजय ने 77 रन का योगदान दिया. जमशेदपुर की ओर से श्रेयांश यादव ने तीन, आयुष व अमयंक कुमार यादव ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में जमशेदपुर की टीम 56 ओवर में एक विकेट पर 275 रन बनाकर मैच जीत लिया. अमयंक कुमार यादव ने 101 रनों की शतकीय पारी खेली. हिमांशु राव ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 121 रन जड़े. अमयंक कुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

