Jamshedpur News :
टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्रस्तावित रीडेवलमेंट प्लान का काम अब छठ के बाद शुरू होगा. टेंडर लेने वाली कंपनी मेसर्स रामकृपाल कंस्ट्रक्शन के अधिकारियों ने स्टेशन का दौरा किया और अधिकारियों के साथ मंगलवार को चर्चा भी की. इस दौरान कहा गया कि अभी पर्व-त्योहार को लेकर स्टेशन पर भीड़ बढ़ेगी, इसलिए तक तक कागजी प्रक्रिया के साथ आगे कैसे काम करना है, इसकी रणनीति तैयार की जायेगी. स्टेशन पुनर्निर्माण का काम इस तरह से शुरू किया जायेगा, ताकि ट्रेनों की आवाजाही व यात्रियों को परेशानी न हो. काम शुरू होने से पहले स्टेशन के सामने स्थित मुख्य सड़क मार्ग को संकटा सिंह पेट्रोल पंप से डायवर्ट किया जायेगा. इसके लिए सबसे पहले वहां स्थित क्वार्टरों-लीज आवंटित दुकानों को हटाया जायेगा. कंस्ट्रक्शन कंपनी को अपने सामान रखने के लिए गुड्स शेड को भी खाली कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि वे अपना काम आसानी से कर सकें. रीडेवलपमेंट के बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म की संख्या आठ हो जायेगी. फिलहाल फाइनल ड्राइंग आने का इंतजार है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

