15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : टेल्को : ट्रैफिक चेकिंग देख भाग रही महिला स्कूटी से गिरी, स्थिति गंभीर, बेटे ने बतायी आंखों देखी

Jamshedpur News : टेल्को थाना क्षेत्र के रेलवे टिकट काउंटर के पास ट्रैफिक चेकिंग देख कर भागने के क्रम में स्कूटी सवार एक महिला गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. महिला का नाम एसएफ रक्शी है

नाबालिग बेटा बगैर हेलमेट चला रहा था स्कूटी

बेटे को स्कूल से लेकर घर लौट रही थी महिला

Jamshedpur News :

टेल्को थाना क्षेत्र के रेलवे टिकट काउंटर के पास ट्रैफिक चेकिंग देख कर भागने के क्रम में स्कूटी सवार एक महिला गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. महिला का नाम एसएफ रक्शी है. महिला टेल्को बारीनगर के ए रोड स्थित क्वार्टर नंबर-छह की रहने वाली है. एसएफ रक्शी के सिर और चेहरे पर चोट लगी है. गंभीर स्थिति में उसे टीएमएच में भर्ती किया गया है. घटना शुक्रवार की सुबह करीब 10.30 बजे की है. घटना के संबंध में एसएफ रक्शी के बेटे ने बताया कि वह विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के कक्षा आठवीं का छात्र है. शुक्रवार को उनकी मां एसएफ रक्शी उन्हें स्कूल से लेने के लिए आयी थी. लेकिन स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया था. लाेकल दुकान से पंप तक जाने के लिए पेट्रोल लिया. उसके बाद स्कूटी वह अपनी मां से लेकर खुद चलाने लगा. जैसे ही वे लोग सूरज पेट्रोल पंप के पास पहुंचे. चेकिंग में खड़े ट्रैफिक पुलिस के जवान अचानक से सामने आ गये. पुलिस को अचानक से सामने देख वह घबरा गया और उसकी स्कूटी की स्पीड बढ़ गयी. आगे ठोकर पर उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गयी. जिससे पीछे बैठी उनकी मां एसएफ रक्शी चेहरे के बल गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.

एक महिला कार से अस्पताल लेकर गयी

स्कूटी से गिरने से महिला के नाक और चेहरे से काफी खून बहने लगा. वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. रास्ते से गुजर रही एक कार सवार महिला ने उसे अपनी कार से टाटा मोटर्स अस्पताल लेकर गयी. जहां आइसीयू में भर्ती कर इलाज करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे टीएमएच रेफर कर दिया. स्कूटी चलाते वक्त छात्र और महिला दोनों में से किसी ने हेलमेट नहीं पहना था.

मां को तड़पता छोड़ निकल गयी पुलिस

छात्र ने बताया कि स्कूटी से गिरकर मां गंभीर रूप से घायल हो गयी, उसके चेहरे और नाक से काफी खून बह रहा था. वह डर से जोर-जोर से रो रहा था, लेकिन पुलिस ने कोई मदद नहीं की. घटना के बाद एक सिपाही मौके पर पहुंचा. उसकी मां को घायल अवस्था में देकर चला गया. उसके बाद पुलिस की पूरी टीम चेकिंग बंद कर मौके से चली गयी. परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि गलती चाहे किसी की भी हो, लेकिन जब महिला गिरकर जख्मी हो गयी तो पुलिस का पहला काम महिला को अस्पताल पहुंचाना था, लेकिन पुलिस चेकिंग बंद कर मौके से चली गयी.

चेकिंग के वक्त जवानों का छुपकर खड़ा रहना गलत : राहगीर

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया. कुछ राहगीरों ने पुलिस की कार्यशैली को भी गलत बताया. लोगों ने बताया कि एक तो ढलान वाली जगह पर पुलिस वाहन चेकिंग करती है. साथ ही चेकिंग के दौरान पुलिस पेड़ और दीवारों के पीछे छुपकर खड़ी रहती है. अगर कोई व्यक्ति नियम का उलंघन कर गाड़ी चला रहा है तो अचानक से उसके सामने आ जाती है, ऐसे में कभी बड़ी घटना हो सकती है. जैसे आज हुई है. ऐसे में पुलिसकर्मी भी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं.

कोट….

टेल्को में चेकिंग को देख कर भागने के क्रम में स्कूटी से गिरने पर महिला जख्मी हो गयी है. स्कूटी उनका नाबालिग बेटा चला रहा था. दोनों ने हेलमेट भी नहीं पहना था. इसमें चेकिंग कर रहे ट्रैफिक पुलिस का कोई दोष नहीं. ट्रैफिक पुलिस पर आरोप लगाना गलत है.

भूषण कुमार, ट्रैफिक थाना प्रभारी, गोलमुरी.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel