18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news. दुरुस्त ट्रैफिक व्यवस्था के लिए शहरवासियों को अभी करना होगा इंतजार

रोड सेफ्टी टीम की सलाह पर चिह्नित सभी 17 ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त करने का काम पूरा

Jamshedpur news.

जमशेदपुर को स्मार्ट शहर बनाने के लिए यातायात व्यवस्था में बड़े स्तर पर बदलाव करने की तैयारी है. शहर में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस), चौक-चौराहों पर लगी सिग्नल लाइट और सीसीटीवी कैमरों को अपडेट किया जाना है. कुछ स्थानों पर पीटीजेड (पैन टिल्ट जूम) कैमरे लगाये जायेंगे. जाम की जानकारी के लिए अलार्म सिस्टम लगना है, लेकिन शहर के लोगों को अब भी दुरुस्त और इन हाइटेक ट्रैफिक व्यवस्था के लिए अभी और इंतजार करना होगा, क्योंकि योजना को पूरी तरह से धरातल पर उतारने में अभी वक्त है.

इस योजना के तहत ही सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित रोड सेफ्टी टीम की सलाह पर चिह्नित सभी 17 ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त करने का काम पूरा किया जा चुका है. इसके अलावा कालीमाटी राेड, जुगसलाई बाजार रोड, साकची बाजार रोड, टैंक रोड, शीतला मंदिर रोड, ठाकुर बाड़ी रोड और मानगो- डिमना रोड से अतिक्रमण हटाने का पूरा प्लान तैयार है. मानगो गोलचक्कर को इसी प्लान के तहत छोटा किया जा चुका है, ,लेकिन अब भी काफी कार्य वर्तमान में योजना की फाइलों में बंद है. ऐसे में फिलहाल तो शहरवासियों को दुरुस्त ट्रैफिक व्यवस्था के लिए इंतजार करना पड़ेगा. वहीं दूसरी ओर हर दिन स्कूल छुट्टी के वक्त शहर में जाम लग रहा है. मानगो में फ्लाइओवर निर्माण कार्य होने के कारण पूरे दिन मानगो से साकची की ओर आने जाने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अगर जब तक हाइटेक ट्रैफिक सिस्टम के शुरू होने तक लोगों को यातायात से संबंधित कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

सड़क सुरक्षा की टीम के साथ होनी है बैठकट्रैफिक डीएसपी श्री नीरज ने बताया कि जमशेदपुर शहर में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) को लागू करना है. इसके तहत कई सिस्टम को अपडेट करना है और कई जगहों पर उपकरण भी लगाने हैं. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. चिह्नित प्वाइंट पर सिग्नल लगाने को लेकर सड़क सुरक्षा की टीम के साथ बैठक करनी है. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान बैठक नहीं हो पायी. अब चुनाव समाप्त होने के बाद बैठक कर इसे जल्द पूरा किया जायेगा. इसके अलावा 25-30 जगहों को पीटीजेड (पैन टिल्ट जूम) कैमरे लगाने के लिए चिह्नित किया गया है. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही बैठक कर सिस्टम को अपडेट करने का काम किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें