19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोटका के दो दर्जन गांवों के खेतों में अंडरग्राउंड पाइप से पानी पहुंचेगा

पोटका के दो दर्जन गांवों के खेतों में अब अंडरग्राउंड पाइप से पानी पहुंचेगा

-पाइप लाइन बिछाने के बाद भी रैयत का अधिकार जमीन पर पूर्व की भांति रहेगा

– विभाग ने जमीन के अंदर चार फीट नीचे पाइप बिछाने का खाका तैयार किया

– करीब 22 करोड़ रुपये खर्च होंगे

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

झारखंड सरकार जल संसाधन विभाग पोटका अंचल के दो दर्जन गांवों के खेतों में अंडरग्राउंड पाइप से पानी पहुंचायेगा. सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना के गाजिया बराज से जुड़े खरकई दायीं में मेन कैनाल, सब कैनाल व वाटर कोर्स में करीब 40 हजार आबादी को सीधे लाभ मिलेगा.अधीक्षण अभियंता कुमार अरविंद ने बताया कि पाइप लाइन बिछाने के बाद भी रैयत का अधिकार जमीन पर पूर्व की भांति रहेगा. जमीन के अंदर चार फीट नीचे पाइप बिछाने का खाका तैयार किया गया है. पाइप लाइन बिछाने के दौरान यदि किसी खेत में पाइप लाइन बिछाने में खुदाई से नुकसान होगा, तो फसल का मुआवजा मिलेगा. केवल पाइप लाइन बिछाने का मुआवजा रैयतों को नहीं मिलेगा. उन्होंने बताया कि कैनाल, सब कैनाल व वाटर कोर्ट के लिए भू-अर्जन को लेकर सरकार ने राइट टू यूज अधिनियम बनाया है, इससे रैयत पाइप लाइन बिछाने के बाद अपने जमीन व खेत का पूर्व की भांति इस्तेमाल करते रहेंगे. इस परियोजना से पोटका अंचल में दो हजार हेक्टेयर में पटवन करने का लक्ष्य है. परियोजना में गोविंदपुर गुमटी के समीप सिंचाई मेन कैनाल पाइप लाइन रेल लाइन के अंदर से पास कराया जायेगा. इसके लिए रेलवे ने मंजूरी प्रदान कर दी है. इसके लिए रेलवे ने टेंडर भी किया है.

कौन सा गांव

पोटका अंचल के केशीकुदर, खैरबनी, सरसाबेड़ा, हाथीबिंदा, बांधडीह, सिंदूरगौरी,डोरकासाई, नारायणपुर, कानीकोला, बिरधा, बिरगांव,धतकीडीह,कालापाथर आसनबनी,लालमोहनपुर, डिगरसाई, कुदापाल, खमारडीह, चतरो, घाटीडूबा,गोपालपुर,कुलडीहा, धानचट्टानी, तिलापुरा गांव शामिल है.

वर्जन

पोटका अंचल में गाजिया बराज से जुड़े खरकई दायीं में मेन कैनाल, सब कैनाल व वाटर कोर्स में अब पाइप लाइन बिछाकर खेतों में जल्द पानी पहुंचाया जायेगा. इसका काम शुरू कर दिया गया है. राम निवास प्रसाद, मुख्य अभियंता, ईंचा गालूडीह कॉम्प्लेक्स, सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel