Jamshedpur News :
मानगो नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति को सुचारु ढंग से चलाने और जलापूर्ति क्षमता को बढ़ाने के लिए नगर निगम प्रबंधन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. गुरुवार को उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में मानगो जलापूर्ति योजना के फेज-2 के कार्य में गति लाने को लेकर बैठक हुई. बैठक में ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस की एजेंसी मेसर्स रामेश्वर शर्मा और जेमिनी इंटरप्राइजेज के प्रतिनिधि मौजूद थे. उप नगर आयुक्त ने दोनों संवेदकों को जलापूर्ति से संबंधित तकनीकी त्रुटियों का तत्काल निष्पादन करने और आवंटित कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि सभी क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके. बैठक में मानगो नगर निगम के सहायक अभियंता अमित कुमार, कनीय अभियंता जितेंद्र सोरेन, ठेका कंपनी के रामेश्वर शर्मा, अरुण कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.48 एमएलडी क्षमता, 42 एमएलडी हो रही आपूर्ति
वर्तमान में मानगो में पानी की सप्लाई प्रतिदिन 40 से 42 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) हो रही है. जबकि योजना की स्थापित क्षमता 48 एमएलडी प्रतिदिन की है. उप नगर आयुक्त ने इस गैप (अंतर) को कम करने पर जोर दिया. जिससे सभी उपभोक्ताओं को पर्याप्त पानी मिल सकेगा. संवेदकों को निर्देश दिया गया कि गर्मी शुरू होने से पहले ही मानगो नगर निगम क्षेत्र के सभी स्थानों में सही तरीके से जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक तैयारी अभी से ही शुरू करें.पहले चरण में चार पंप बदलेंगे
योजना के सुचारु संचालन के लिए खराब पड़े उपकरणों को बदलने का निर्णय लिया गया. बैठक में सहमति बनी कि पहले चरण में चार पंपों को बदलने का कार्य किया जायेगा. ताकि जलापूर्ति में कोई रुकावट न आये. गौरतलब है कि मानगो जलापूर्ति योजना का संचालन पहले पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के माध्यम से हो रहा था. अब इस योजना के संचालन, देखरेख और रख रखाव की पूरी जिम्मेदारी मानगो नगर निगम के जिम्मे है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

