30 टैंकरों से बागबेड़ा के सभी क्षेत्रों में पानी देने का आग्रह
Jamshedpur News :
बागबेड़ा क्षेत्र में जल संकट को देखते हुए टाटा स्टील और सांसद विद्युत वरण महतो की पहल पर टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति शुरू की गयी है. यह कार्य बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में हो रहा है. सांसद विद्युत महतो ने कहा कि टाटा स्टील एवं अन्य कंपनियों को बोलकर अधिक से अधिक टैंकर बागबेड़ा क्षेत्र में उपलब्ध कराने का कार्य किया जायेगा. वर्तमान में जुस्को के तीन टैंकर और सांसद की ओर से एक टैंकर से पानी सप्लाई की जा रही है. इसके अलावा अर्बन सर्विसेस और तारापुर कंपनी के माध्यम से भी पानी दिया जा रहा है. इस दौरान सुबोध झा, पवित्रा पांडे, विनोद राम, दीपक डांगी, राजू शर्मा, अखिलेश गिरी, धर्मेंद्र चौहान क्षेत्र में पानी वितरण करा रहे हैं. वहीं सुबोध झा ने जिला प्रशासन से 30 टैंकरों के माध्यम से बागबेड़ा के सभी क्षेत्रों में पानी देने का आग्रह किया गया है. उन्होंने विधायक संजीव सरदार से बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को शीघ्र शुरू करने की मांग की है. जब तक यह योजना पूरी नहीं होती, जल आंदोलन जारी रहेगा. वहीं भाजपा बागबेड़ा मंडल अध्यक्ष अश्वनी तिवारी ने कहा कि जिला प्रशासन पानी की किल्लत वाले इलाकों में 30 टैंकरों से पानी की सप्लाई करे, अन्यथा जुस्को और उपायुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

