सभी आभूषण बरामद, भालूबासा के सावन मुखी ने की थी चोरी
बहन-बहनोई को गहनों को बेचने का दिया था जिम्मा, 70 हजार रुपये में दुकानदार ने खरीदी थी हार
Jamshedpur News :
न्यू बाराद्वारी निवासी सह बिल्डर अमित कुमार सोलंकी के घर में हुए चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. चोरी हुए सभी गहनों को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में भालूबासा निवासी आलोक मुखी उर्फ सावन के अलावा उसकी बहन आदित्यपुर सालडीह बस्ती जी रोड निवासी ज्योति मुखी, जीजा धीरज कुमार तांती समेत बड़ा गम्हरिया स्थित अनन्या ज्वेलर्स के मालिक सुनील कुमार प्रसाद को गिरफ्तार किया है. बुधवार को केस का उद्भेदन करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के पास से चोरी हुए गहने समेत 70 हजार रुपये नगद बरामद किया गया है.आलोक मुखी ने अकेले की थी चोरी, सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को मिली लीड
अमित कुमार सोलंकी के घर में आलोक मुखी ने अकेले चोरी की थी. वह पूर्व में भी चोरी के केस में जेल जा चुका है. गहना चोरी करने के बाद उसने बहन और जीजा को बेचने के लिए दिया था. जबकि कुछ गहना घर में ही छुपा कर रखा था. सिटी एसपी ने बताया कि गत सात दिसंबर को अमित सोलंकी के घर से दिन में करीब तीन बजे गहनों की चोरी हुई थी. घटना के बाद मिले सीसीटीवी फुटेज के अलावा मानवीय सूत्रों के जरिये पुलिस ने आलोक मुखी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर जीजा धीरज कुमार तांती और बहन ज्योति मुखी को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में धीरज कुमार तांती और ज्योति मुखी ने बताया कि उन्होंने सोने का हार अनन्या ज्वेलर्स में 70 हजार रुपये में बेच दिया है. जिसके बाद पुलिस ने अनन्या ज्वेलर्स के मालिक सुनील कुमार प्रसाद को गिरफ्तार किया. जबकि उसके पास से बेचा हुआ सोने का हार भी बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि बरामद हुए गहनों की कीमत करीब 14 लाख रुपये होगी. गिरफ्तार धीरज कुमार तांती पूर्व में भी चोरी के केस में जेल जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

