Patna Crime News: पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में गुरुवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जानीपुर थाना पुलिस ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत इलाके में गश्त कर रही थी, तभी बग्घा टोला नहर के पास दो संदिग्ध बाइक सवार नजर आए. पुलिस को देखते ही दोनों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी.
बदमाश के पैर में लगी गोली
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश राकेश कुमार के पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा. उसका साथी रंजन कुमार रोशन मौके से भागने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर उसे भी पकड़ लिया. घायल राकेश का इलाज एम्स पटना में चल रहा है.
SSP ने क्या कहा ?
सीनियर एसएसपी कार्तिकेय शर्मा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी जानीपुर के मुरादपुर में रहने वाले बैंक कर्मी अनिरुद्ध कुमार सिंह से 10 लाख रुपये रंगदारी मांग रहे थे. बैंक कर्मी को डराने के लिए दोनों बुधवार रात ही फायरिंग करने निकले थे. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस पहले से अलर्ट थी.
बरामद हुआ हथियार
घटना के दौरान बदमाशों के पास से दो पिस्तौल, छह जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. एफएसएल टीम को बुलाकर वैज्ञानिक तरीके से जांच भी कराई जा रही है. फुलवारी शरीफ, जानीपुर, खगौल और नौबतपुर थाना क्षेत्रों की पुलिस ने आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया.
Also read: जदयू नेता की हत्या के बाद सुबह-सुबह कपड़ा व्यवसायी को गोलियों से भूना
34 दिनों में चौथा एनकाउंटर
बिहार में पिछले 34 दिनों के भीतर यह चौथा पुलिस एनकाउंटर है. इससे पहले छपरा और बेगूसराय में कुख्यात अपराधियों पर कार्रवाई की जा चुकी है. पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े बाकी आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारियां होंगी.

