12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : विधानसभा में सरयू राय के सवाल पर सरकार ने दिया जवाब, कहा- सुवर्णरेखा नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए चलायी जा रही है ट्रीटमेंट प्लांट परियोजना

Jamshedpur News : विधायक सरयू राय ने बुधवार को विधानसभा में अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से रांची और जमशेदपुर शहर के कूड़ा-कचरा तथा दूषित जल के सुवर्णरेखा नदी में गिरने से बढ़ते प्रदूषण का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया.

सुवर्णरेखा नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए 44 एमएलडी क्षमता के एसटीपी निर्माण के लिए फाइनल डीपीआर समर्पित

Jamshedpur News :

विधायक सरयू राय ने बुधवार को विधानसभा में अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से रांची और जमशेदपुर शहर के कूड़ा-कचरा तथा दूषित जल के सुवर्णरेखा नदी में गिरने से बढ़ते प्रदूषण का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया. उन्होंने पूछा कि क्या रांची और जमशेदपुर की बेहिसाब गंदगी सीधे नदी में गिर रही है और क्या इससे जल प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है.

सरकार ने जवाब दिया कि नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) परियोजनाओं पर काम चल रहा है. सरकार ने बताया कि रांची की हरमू और जुमार नदी तथा जमशेदपुर की सुवर्णरेखा और खरकई नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए विस्तृत योजना बनायी गयी है.

जवाब में कहा गया कि सुवर्णरेखा नदी में गिरने वाले नालों का परामर्शी से सर्वे कराया गया. सर्वे के अनुसार मानगो नगर निगम क्षेत्र से नौ नाले सुवर्णरेखा में गिरते हैं. इन नालों के जल को प्रदूषण मुक्त करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर एसटीपी निर्माण की योजना ली गयी है और इसके लिए डीपीआर तैयार कर ली गयी है.

जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र से 12 नाले नदी में गिरते हैं. प्रथम चरण में तीन नालों को चिह्नित कर उनके निर्गम बिंदु पर 1.2 एमएलडी क्षमता के एसटीपी एवं आइएंडडी निर्माण की निविदा प्रकाशित की जा चुकी है. परामर्शी एजेंसी ने 44 एमएलडी क्षमता वाले एसटीपी के निर्माण के लिए फाइनल डीपीआर भी समर्पित कर दिया है, जिस पर आगे की प्रक्रिया जारी है. सरकार ने हरमू नदी जीर्णोद्धार एवं संरक्षण परियोजना से जुड़ी प्रगति की जानकारी भी विधानसभा में दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel